दुबई (पीटीआई)। भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके कारण दोनों ही बल्लेबाजों को आईसीसी पुरुष टी 20 रैंकिंग में काफी फायदा मिला है। सूर्यकुमार 35 स्थानों की बढ़त के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए है, जबकि अय्यर ने 203 स्थानों की भारी छलांग लगाकर 115वें स्थान पर पहुंच गए है। दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जबकि अय्यर दूसरे नंबर पर थे। इस सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी। बल्लेबाजी रैंकिंग में केएल राहुल दो पायदान गिरकर छठे स्थान पर आ गए हैं ,जबकि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर स्थिर हैं।

शीर्ष 10 गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में भारतीय नही
गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की टाॅप 10 लिस्ट में कोई भारतीय नहीं है। वेस्टइंडीज के इकलौते प्लेयर निकोलस पूरन पांच पायदान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई T20I श्रृंखला ने भी रैंकिंग में कुछ हलचल पैदा की।ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर गेंदबाजों के लिए शीर्ष 10 रैंकिंग में पहुंच गए, और वर्तमान में नौवें नंबर पर हैं।

अश्विन दूसरे और बुमराह दसवें पर
टेस्ट रैंकिंग में भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर कायम हैं जबकि कोहली सातवें स्थान पर एक स्थान पीछे हैं। सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में टाॅप 10 में क्रमश: दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं रविन्द्र जडेजा तीसरे स्थान पर है।

काइल जैमीसन और टिम साउथी को बढ़त
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के बाद, काइल जैमीसन और टिम साउथी क्रमशः नंबर 3 और नंबर 5 स्थान पर कब्जा करने के लिए एक-एक स्थान ऊपर चले गए, जिसमें काइल ने 825 की करियर की हाईएस्ट रेटिंग प्राप्त की। नील वैगनर के बल्ले और गेंद के कारनामों ने उन्हें ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चार पायदान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर पहुंचा दिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk