कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। टूर्नामेंट के सभी मैच सात शहरों में खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। आइए देखें पूरा शेड्यूल....
दो राउंड में खेला जाएगा टूर्नामेंट
2020 का पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप दो राउंड में खेला जाएगा। इसमें फर्स्ट राउंड और सुपर 12 के मैच खेले जाएंगे।
फर्स्ट राउंड ऐसे खेला जाएगा
बता दें फर्स्ट राउंड के लिए दो गुप ए और बी रखे गए, जिसमें प्रत्येक में चार-चार टीमें होंगी। इन दोनों ग्रुप में जो टाॅप 2 टीमें होंगी वो सुपर 12 में शामिल होंगी।
ग्रुप ए - श्रीलंका के अलावा तीन क्वाॅलीफाॅयर
ग्रुप बी- बांग्लादेश के अलावा तीन क्वाॅलीफाॅयर
24 अक्टूबर से शुरु होगी असली जंग
फर्स्ट राउंड के परिणाम आने के बाद सभी टीमों को दो गुप में बांटा जाएगा। इसमें टी-20 रैकिंग की टाॅप 8 टीमों की डायरेक्ट एंट्री होगी। वहीं बाकी चार टीमें वो होंगी जो फर्स्ट राउंड में खेले गए दोनों ग्रुप की टाॅप 2 टीमें होंगी।
गुप 1 - पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, फर्स्ट राउंड गुप ए की टीम 1 और फर्स्ट राउंड गुप बी की टीम 2
गुप 2 - भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, फर्स्ट राउंड गुप बी की टीम 1 और फर्स्ट राउंड गुप ए की टीम 2
ये है शेड्यूल -
अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)
अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 1- दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)
नवंबर 2- क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 2- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 3- पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)
नवंबर 3- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 4- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)
नवंबर 5- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 5- भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 6- पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 6- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 8- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 8- भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
सेमीफाइनल
नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)
फाइनल
नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
साल 2019 का क्रिकेट कैलेंडर, कब-कहां कौन सा मैच खेलेगी टीम इंडिया
Ind vs Nz : विराट कोहली को टीम से बाहर कर भारत ने न्यूजीलैंड में जीती थी पहली वनडे सीरीज
Cricket News inextlive from Cricket News Desk