दुबई (पीटीआई)। आईसीसी ने टी-20 में बेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्लेबाजों में क्रमश: चौथा और छठा स्थान बरकरार रखा है जबकि आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है। इंग्लैंड के डेविड मालन फिलहाल टाॅप पर हैं और उनके साथ टाॅप 7 बल्लेबाजों ने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है जबकि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आठवें स्थान पर हैं जबकि वेस्टइंडीज के इविन लुईस सूची में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। गेंदबाजों में तबरेज शम्सी अभी भी पोल पोजीशन पर हैं, उसके बाद वनिन्दु हसरंगा और राशिद खान हैं।

टाॅप 10 में कोई गेंदबाज नहीं
गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय गेंदबाज का नाम 12वें स्थान पर है, जो अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जबकि चोटिल ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर 18वें स्थान पर शीर्ष 20 में दूसरे स्थान पर हैं। युजवेंद्र चहल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सुधार दिखाया है और अब वह 25वें स्थान पर हैं हालांकि उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। ऑलराउंडरों की सूची में टाॅप 20 में एकमात्र भारतीय हार्दिक पांड्या हैं, जो 98 अंकों के साथ सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों ने लंबे वक्त से नहीं खेला टी-20
भारतीय खिलाड़ियों ने पिछली बार श्रीलंका में टी20 सीरीज खेली थी और इसलिए उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला। यही वजह है कि भारतीय प्लेयर्स की टी-20 रैंकिंग ज्यादा बेहतर नहीं है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में आठ विकेट के साथ दो पायदान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि नसुम अहमद (25 पायदान के फायदे से 15वें) और मेंहदी हसन (चार पायदान के फायदे से 20वें) ने भी तेजी से प्रगति की है। बल्लेबाजों के लिए एकदिवसीय रैंकिंग में, संयुक्त राज्य अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा, जिन्होंने विश्व कप सुपर लीग 2 मैच में पापुआ न्यू गिनी के गौड़ी टोका के एक ओवर में छह छक्के मारे। वह 169 स्थान की बढ़त के साथ 132वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजों की सूची में नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने अब टॉप-100 में 91वें स्थान पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk