दुबई (एएनआई)। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी आईसीसी मेन्स वनडे प्लेयर रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई। कोहली ने मंगलवार को गुवाहाटी में पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत में शानदार शतक बनाया और आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए। रोहित शर्मा ने भी आक्रामक 83 रन बनाए और एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने अपनी टीम के हारने के बावजूद एक शानदार शतक बनाया और 20 पायदान की बढ़त के साथ 61वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजी चार्ट में, मोहम्मद सिराज पहले वनडे में दो विकेट झटकने के बाद सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले खिलाड़ी हैं, जो चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सूर्यकुमार अभी भी नंबर 1 टी-20 बैट्समैन
T20I रैंकिंग चार्ट में, सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20I में अपने शानदार शतक से नंबर 1 टी-20 बैट्समैन का खिताब अपने पास रखा है। शाकिब अल हसन सबसे छोटे फॉर्मेट में शीर्ष क्रम के हरफनमौला खिलाड़ी बने हुए हैं। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कंगारु खिलाडि़यों को रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है। सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में अपने शानदार शतक के बाद उस्मान ख्वाजा पुरुषों की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गए।
टेस्ट में कौन है बेस्ट
पहली पारी में कॉनवे का शतक भी उन्हें तीन पायदान ऊपर 21वें स्थान पर ले गया। शकील, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था, उनको बीस स्थान का फायदा हुआ और वह 30वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं मार्नस लाबुछाने ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर अपना स्थान बरकरार रखा है। गेंदबाजी चार्ट में सिडनी टेस्ट में वापसी करने वाले जोश हेजलवुड सबसे बड़े मूवर हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में पांच विकेट झटके, जिससे उन्हें छह स्थान की बढ़त के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए। कमिंस शीर्ष क्रम के टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk