कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का छठवां मैच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच सोमवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड को भले ही 14 रनों से हार मिली, मगर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। रूट इस टूर्नामेंट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसी के साथ इंग्लैंड के विश्व चैंपियन बनने की संभावना भी बढ़ गई है। दरअसल पिछले चार वर्ल्ड कप में नजर डालें तो जिस खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया उसकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है।
2015 वर्ल्ड कप - एरोन फिंच
पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच के बल्ले से पहला शतक निकला था और अंत में खिताब भी कंगारुओं के नाम रहा। फिंच ने टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 342 रन बनाए थे जवाब में इंग्लिश टीम 231 रन पर सिमट गई और कंगारुओं ने ये मैच 111 रन से जीत लिया था।
2011 वर्ल्ड कप - वीरेंद्र सहवाग
2011 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शतक जड़ दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए उस मैच में वीरू ने 175 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसके चलते भारतीय टीम ने 370 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश 283 रन ही बना पाई और भारत ने 87 रनों से मैच जीत लिया। बता दें 2011 वर्ल्ड कप खिताब टीम इंडिया के नाम रहा था।
ICC World Cup 2019 : वो वर्ल्डकप मैच, जिसमें टीम के हारने पर कोच की हो गई मौत
ICC World Cup 2019 : रोचक है 2003 वर्ल्ड कप कहानी, D/L Method ने अफ्रीका की जीत पर फेर दिया था पानी
2007 वर्ल्ड कप - रिकी पोंटिंग
वेस्टइंडीज में आयोजित 2007 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी। इस टूर्नामेंट में भी पहला शतक कंगारू बल्लेबाज के बल्ले से निकला। स्काॅटलैंड के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 113 रन की पारी खेली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 334 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में स्काॅटिश टीम 131 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 203 रनों से जीत लिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk