वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास
वर्ल्डकप 2015 में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए क्रिस गेल ने 147 बॉल्स खेलते हुए अपने वर्ल्डकप इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाया. इसके साथ ही क्रिस गेल और मार्लेन सैमुअल्स की 372 रनों की विस्फोटक पार्टनरशिप ने भी विश्वकप और वनडे क्रिकेट की सबसे लंबी साझीदारियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया. इसके बाद दूसरी बॉल पर ही ड्वेन स्मिथ एक गुड लेंथ बॉल का शिकार हो गए और बॉल सीधी स्टंप्स में जाकर लगी. इनके बाद मार्लेन सैमुअल्स खेलने उतरे जिन्होंने 156 बॉल्स पर 133 रन बनाए.

बॉलर्स को गेल ने धोया
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी धमाकेदार पारी खेलते हुए 147 गेंदों पर 215 रन बनाए हैं. इस मैच में क्रिस गेल शतक होने तक काफी आराम से खेल रहे थे. लेकिन जैसे ही गेल का शतक पूरा हुआ तो गेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करना शुरु दिया. उल्लेखनीय है कि गेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से वेस्टइंडीज क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड सर विवियन रिचर्ड्स के नाम था.

जिंबाव्वे की पारी शुरु
वेस्टइंडीज के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने के लिए जिंबाव्वे की तरफ से सिकंदर राजा और रगिस चकवा उतरे थे. लेकिन चकवा 5 बॉल्स खेलने के बाद पगवाधा आउट करार दिए गए. इसके बाद सिकंदर राजा ने छह बॉल्स पर 11 रन बनाए हैं वहीं हैमिल्टन ने चार बॉल्स पर अब तक 3 रन बनाए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk