सब कुछ किस्मत पर है डिपेंड
वेस्टइंडीज ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें कि 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. इस तरह यह पूल बी में 5वें नंबर पर है. अब अगर यूएई के खिलाफ वेस्टइंडीज मैच जीत लेती है तो उसके आयरलैंड के बराबर 6 प्वॉइंट हो जाएंगे. हालांकि वेस्टइंडीज को यह मैच जीतने के साथ-साथ आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच अगले मैच में आयरिश टीम की हार की प्रार्थना करनी पड़ेगी. अब अगर आयरलैंड हार जाती है तो प्वॉइंट्स को बराबर रहेंगे लेकिन वेस्टइंडीज नेट रन रेट के मामले में बाजी मार सकती है. और इस तरह कैरेबियंस के लिए क्वॉर्टर फाइनल का रास्ता खुल सकता है. फिलहाल अभी पहली चुनौती यूएई से होगी, जिसमें वेस्टइंडीज को हर हाल में मैच जीतना होगा. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन दोनों के बीच अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया है. हालांकि वेस्टइंडीज को अच्छी परफार्मेंस तो देनी होग, साथ ही किस्मत पर भी डिपेंड होना पड़ेगा.

वेस्टइंडीज के सामने कठिन चुनौती
वेस्टइंडीज की असली ताकत उसकी बैटिंग है. जैसा कि मालूम है कि, अभी तक वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के बैट्समैनों ने काफी जानदार बैटिंग की है. टीम ने अभी तक 5 मैचे खेले हैं जिसमें कि तीन बार वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने बल्लेबाजों से एक बार फिर वही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद करेगी. इस टीम में क्रिस गेल, मौरिस सैमुअल्स और लिंडल सिमंस जैसे धुआंधर बैट्समैन हैं. हालांकि अभी खबरें आ रहीं थीं कि गेल इंजर्ड हो गए हैं. ऐसे में यह खबर कैरेबियाई खेमे के लिए बुरा साबित हो सकता है. फिलहाल ड्वेन ब्रावो और डैरेन सैमी आखिरी ओवर्स में टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करनी होगी. इसके अलावा बॉलिंग अटैक देखा जाये तो केमार रोच और आंद्रे रसेल अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. फिलहाल टीम कैप्टन एक अच्छी रणनीति बनाकर यह मैच अपनी झोली में डाल सकता है.

यूएई के लिए उम्मीद खत्म
इस वर्ल्ड कप में यूएई अभी तक 5 मैच खेली है और पांचों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में शुमार यूएई को हर मैच में कुछ न कुछ सीखने को मिला. इससे पहले मैच में जिंबाब्वे, आयरलैंड, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलने वाली यूएई को इस बार कुछ अलग करना ही होगा. हालांकि अपने पांचो मैचों में विरोधियों के खिलाफ इस टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वैसे भी इस मैच में यूएई के लिए कुछ बचा नहीं है टीम पहले ही क्वॉर्टर फाइनल से बाहर हो चुकी है. टीम को फॉर्म में चल रहे अनवर और खुर्रम खान से काफी उम्मीद होगी. वहीं बॉलर्स को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुये अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यूएई को इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखने को मिला होगा और उम्मीद है कि टीम प्लेयर्स इस एक्सपीरियंस को पॉजिटिव वे में ले जाएंगे.

Head to Head 
Matches played : 0
Won by West Indies : 0
Won by United Arab Emirates : 0
Tie / NR / Abandon : 0

Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

सब कुछ किस्मत पर है डिपेंड
वेस्टइंडीज ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें कि 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. इस तरह यह पूल बी में 5वें नंबर पर है. अब अगर यूएई के खिलाफ वेस्टइंडीज मैच जीत लेती है तो उसके आयरलैंड के बराबर 6 प्वॉइंट हो जाएंगे. हालांकि वेस्टइंडीज को यह मैच जीतने के साथ-साथ आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच अगले मैच में आयरिश टीम की हार की प्रार्थना करनी पड़ेगी. अब अगर आयरलैंड हार जाती है तो प्वॉइंट्स को बराबर रहेंगे लेकिन वेस्टइंडीज नेट रन रेट के मामले में बाजी मार सकती है. और इस तरह कैरेबियंस के लिए क्वॉर्टर फाइनल का रास्ता खुल सकता है. फिलहाल अभी पहली चुनौती यूएई से होगी, जिसमें वेस्टइंडीज को हर हाल में मैच जीतना होगा. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन दोनों के बीच अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया है. हालांकि वेस्टइंडीज को अच्छी परफार्मेंस तो देनी होग, साथ ही किस्मत पर भी डिपेंड होना पड़ेगा.


वेस्टइंडीज के सामने कठिन चुनौती
वेस्टइंडीज की असली ताकत उसकी बैटिंग है. जैसा कि मालूम है कि, अभी तक वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के बैट्समैनों ने काफी जानदार बैटिंग की है. टीम ने अभी तक 5 मैचे खेले हैं जिसमें कि तीन बार वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने बल्लेबाजों से एक बार फिर वही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद करेगी. इस टीम में क्रिस गेल, मौरिस सैमुअल्स और लिंडल सिमंस जैसे धुआंधर बैट्समैन हैं. हालांकि अभी खबरें आ रहीं थीं कि गेल इंजर्ड हो गए हैं. ऐसे में यह खबर कैरेबियाई खेमे के लिए बुरा साबित हो सकता है. फिलहाल ड्वेन ब्रावो और डैरेन सैमी आखिरी ओवर्स में टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करनी होगी. इसके अलावा बॉलिंग अटैक देखा जाये तो केमार रोच और आंद्रे रसेल अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. फिलहाल टीम कैप्टन एक अच्छी रणनीति बनाकर यह मैच अपनी झोली में डाल सकता है.


यूएई के लिए उम्मीद खत्म
इस वर्ल्ड कप में यूएई अभी तक 5 मैच खेली है और पांचों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में शुमार यूएई को हर मैच में कुछ न कुछ सीखने को मिला. इससे पहले मैच में जिंबाब्वे, आयरलैंड, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलने वाली यूएई को इस बार कुछ अलग करना ही होगा. हालांकि अपने पांचो मैचों में विरोधियों के खिलाफ इस टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वैसे भी इस मैच में यूएई के लिए कुछ बचा नहीं है टीम पहले ही क्वॉर्टर फाइनल से बाहर हो चुकी है. टीम को फॉर्म में चल रहे अनवर और खुर्रम खान से काफी उम्मीद होगी. वहीं बॉलर्स को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुये अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यूएई को इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखने को मिला होगा और उम्मीद है कि टीम प्लेयर्स इस एक्सपीरियंस को पॉजिटिव वे में ले जाएंगे.


Head to Head
Matches played : 0
Won by West Indies : 0
Won by United Arab Emirates : 0
Tie / NR / Abandon : 0


Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk