पहले मैच में ही शतक लगाने का रिकॉर्ड
आज क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत और पाक के बीच महामुकाबला हो रहा है. इस दौरान टीम इंडिया के विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. कोहली ने इस दौरान 107 रन बनाए हैं. जिससे अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही विराट वर्ल्ड कप ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह यह है कि पाक के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय है. इतना ही नहीं कोहली ने अपने शतक से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी रिकार्ड तोड़ा है. सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 साल पहले 2003 के वर्ल्ड कप में 98 रन बनाए थे. कोहली का वन-डे में सर्वाधिक स्कोर 183 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया था.

पाक के खिलाफ वर्ल्ड कप में 4 शतक
गौरतलब है कि विराट कोहली ये अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. जिसमे उन्होंने पहले ही मैच में शतक लगा कर एक रिकार्ड अपने नाम किया. कोहली लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में ही शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर की सूची में शामिल हो गए हैं. इसके आलवा भी कोहली के नाम और रिकार्ड है. कोहली के नाम अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में भी शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 2011 में उन्होंने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे. बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अब तक चार शतक लगाए गए है. जिसमें चौथे नंबर पर कोहली का नाम शामकल हो गया है. कोहली से पहले ऑस्ट्रेलिया के एंड्रूयू साइमंड्स, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगा चुके हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk