अभ्यास मैंच में जीता पाकिस्तान
क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 का तीसरा अभ्यास मैच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस वार्मअप मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान को 251 रनों का टारगेट दिया. पाकिस्तानी टीम ने इस टारगेट को चार विकेट के साथ 48.5 ओवर्स में अचीव कर लिया. इस मैच में पाकिस्तानी बैट्समेन मिस्बाह उल हक ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए 91 रन बनाकर नाबाद रहे.
खराब रही पाक की शुरुआत
इंग्लैंड की टीम के 251 रनों के टारगेट को पीछा करते हुए पाक टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही. पाक टीम के पहले चार विकेट सिर्फ 78 रनों पर गिर गए. इसके बाद मिस्बाह उल हक ने अपनी नाबाद पारी खेलते हुए विकेट कीपर उमर अकमल के साथ 133 रनों की लंबी साझेदारी बनाई. इस साझेदारी से पाकिस्तानी की जीत का रास्ता खुल गया. मिस्बाह ने 99 बॉल्स में 91 रनों के शानदार पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. वहीं अकमल ने तीन चौके और दो छक्के जड़ते हुए 66 बॉल्स में 65 रन बनाए. अगर बात करें इंग्लैंड की बैटिंग की तो इंग्लैंड के जोए रूट ने 85 रन और गैरी बैलेंस ने 57 रनों की पारियां खेलीं.Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk