दोनों एक से बढ़कर एक
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच हमेशा से ही रोमांचकारी रहा है. ऐसे में जब बात वर्ल्ड कप मैच की हो तो इसका इंट्रेस्ट लेवल और बढ़ जाता है. वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमें 8 बार आमना-सामना कर चुकी हैं, जिसमें कि 6 बार ऑस्ट्रेलिया और 2 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है. अब इन आंकड़ों के अनुसार, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लगता है. लेकिन न्यूजीलैंड की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुकाबला काफी कड़ा हो सकता है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अभी तक तो अच्छा परफॉर्म किया है. अब यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई पेस का किस तरह से सामना करेंगे. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को भी कमतर नहीं आंका जा सकता.

रहम की उम्मीद नहीं
ऑस्ट्रेलियन टीम के मौजूदा फार्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पूल ए मैच के तहत खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड पर कोई रहम नहीं करेगा. वहीं कंगारू टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है. जहां तक पेस अटैक की बात है तो ऑस्ट्रेलिया अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने में मूड नहीं लगता है. वह मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन के अलावा चौथे तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को भी इस मैच में उतार सकता है. क्लार्क को टीम में शामिल करने के जार्ज बेली को बाहर किया जा सकता है हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होने वाले शेन वॉटसन पर बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है.    

जीत की लय में है न्यूजीलैंड
आंकड़ों में नजर डालें तो इस मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भी भारी दिखता है. हालांकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी की पोल खुल गई थी. स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ केन विलियमसन और ग्रांट इलियट ने ही रन बनाए थे, जबकि मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम, रॉस टेलर और कोरी एंडरसन स्कॉटलैंड के बेहद साधारण अटैक के सामने सस्ते में सिमट गए. ऐसे में उसे ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स से सतर्क रहना होगा. हालांकि न्यूजीलैंड के बॉलर्स अब भी फॉर्म में हैं. खासतौर पर डेनियर विटोरी इस समय पूरी तरह लय में हैं और इस समय टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर्स हैं. वहीं टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और कोरी एंडरसन भी इंप्रेसिव साबित हुए हैं. न्यूजीलैंड को उसकी मौजूदा फॉर्म का भी फायदा मिलेगा. न्यूजीलैंड के लिये प्लस प्वॉइंट यह भी है, कि वह अभी तक अपने तीनों मैच जीत चुकी है. जिसके चलते टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है और टीम पूरी तरह से लय में दिख रही है.


Head to Head
Matches played : 126
Won by New Zealand : 34
Won by Australia : 85
Tie / NR / Abandon : 7

Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk