अश्विन की स्पिन का जादू
इस बार का वर्ल्ड कप इंडिया के लिऐ काफी खास रहा है. इससे पहले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया. वहीं इस मुकाबले में UAE ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी की शुरुआत में ही यूएई का पहला विकेट 7 रन पर गिर गया. इसके बाद कोई अन्य बैट्समैन क्रीज पर नहीं जम सका. यूएई की खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उनके तीन बल्लेंबाजों को छोड़कर कोई भी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका. टीम की तरफ से अनवर ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि खुर्रम खान ने 14 रनों का सहयोग दिया. एक समय यूएई की टीम 100 रनों के अंदर सिमटती नजर आ रही थी, लेकिन अंत में मंजुला ने 10 रनों की पारी खेलकर टीम का कुल स्कोर 102 रन किया. इंडिया की तरफ से आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं उमेश यादव, जडेजा को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटके.
रोहित शर्मा ने लगाया पचासा
यूएई द्वारा दिए गए 103 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया को शुरुआती झटका भी लगा. टीम के ओपनर बैट्समैन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें यूएई बॉलर मोहम्मद नावेद ने रोहन मुस्तफा के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि बाद में रोहित शर्मा और कोहली ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इस दौरान रोहित ने हॉफ सेंचुरी (57) भी जमाई, जबकि कोहली ने (33) रनों का योगदान दिया. जिसके चलते इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 18.5 ओवर्स में जीत दिला दी.
टीमें इस प्रकार हैं:-
INDIA : महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, उमेश यादव, अक्षर पटेल, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी और भुवनेश्वर कुमार.
UAE : मोहम्मद तौकीर (कैप्टन), अमजद अली, अमजद जावेद, आंद्री बेरेनगर, फहद अलहाशमी, असांका गुरूगे, खुर्रम खान, कामरान शहजाद, कृष्णा चंद्रन, मोहम्मद नावीद, नासिक अजीज, स्वप्निल पाटिल, शायमान अनवर, रोहन मुस्तफा और सकलेन हैदर.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk