बारिश के बीच आस्ट्रेलिया की जीत
स्कॉटलैंड की पारी 25.4 ओवरों में 130 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान माइकल क्लार्क लय हासिल करने के लिए एरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे. रॉब टेलर ने एरोन फिंच (20) को कोलमैन के हाथों झिलवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई. शेन वॉटसन 24 रन बनाने के बाद जोश डैवी की गेंद पर विकेटकीपर क्रॉस को कैच थमा बैठे. माइकल क्लार्क 47 रन बनाने के बाद इयान वार्डलॉ की गेंद पर लिसेक द्वारा लपके गए. इस विकेट के गिरने के साथ ही वर्षा पुन: प्रारंभ हो गई. आस्ट्रेलिया ने 15.2 ओवर्स में 133 रन बनाकर यह मैच जीत लिया है.
मौसम देखते हुए चुनी फील्डिंग
मैच में वर्षा के कारण व्यवधान की आशंका के चलते ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. अभी टीम का स्कोर 8 तक ही पहुंचा था कि काइल कोएत्जर (0) ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर कवर्स पर स्टीवन स्मिथ को कैच थमा दिया. कालुम मैक्लॉड ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके जड़ दिए थे कि वे स्टार्क की गेंद पर बैकवर्ड पाइंट पर शेन वॉटसन को कैच देकर पैवेलियन लौटे. 36/2 की स्थिति में कप्तान प्रेस्टन मोमसेन (0) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे वॉटसन की गेंद पर स्टार्क को कैच दे बैठे.
बारिश के बाद स्टार्क ने धोया
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk