टूर्नामेंट में रहे टॉपर
वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले किसी ने यह नहीं सोचा था, कि इंडियन टीम ग्रुप टॉपर बनेगी. भारतीय प्लेयर्स ने जिस तरह से खेल दिखाया है, वह काबिलेतारीफ है. अब यह महसूस होने लगा है कि इंडिया वाले अपना वर्ल्ड कप टाइटल डिफेंड करने में सफल रहेंगे. फिलहाल इंडिया का सामना जिंबाब्वे से होना है. वैसे इस मैच का परिणाम अंक तालिका में दोनों टीमों की पोजीशन पर कोई फर्क नहीं डालेगा, लेकिन माही आर्मी अपनी जीत की लय को खोना नहीं चाहेगी. इंडियन टीम इस मैच को बड़ी गंभीरता से खेलते हुए जीत दर्ज करेगी. वहीं जिंबाब्वे के लिए मैच जीतना-हारना अब मायने नहीं रखता. वैसे भी यह टीम क्वॉर्टर फाइनल से बाहर हो चुकी है. फिलहाल वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो इन दोनों के बीच 8 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 7 मैच इंडिया ने जीते हैं जबकि 1 मैच जिंबाब्वे के खाते में भी आया है. अब ऐसे में कैप्टन कूल को सतर्क होकर मैच खेलना होगा. मैच में जीत प्रतिशत पर गौर करें, तो इंडिया के फेवर में 61 परसेंट है जबकि जिंबाब्वे के पास 21 परसेंट मैच जीतने के चांस हैं.
जिंबाब्वे को करना होग कुछ अलग
जिंबाब्वे टीम को यह मैच जीतने के लिये कुछ अलग ही प्लॉन बनाना होगा. इंडियन टीम इस समय जिस फॉर्म में चल रही है, ऐसे में उन्हें मात देना बड़ी चुनौती है. जिंबाब्वे को मैच के दौरान एकजुटता दिखानी होगी. टीम में ऐसा कोई प्लेयर नहीं है, जो अकेले दम पर टीम को जीत का स्वाद चखाये. अब ऐसे में टीम को अच्छी तरह से प्लॉनिंग करके मौकों को भुनाना होगा. टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर एल्टन चिगुंबरा को अपनी जिम्मेदारी समझकर मैच में अहम योगदान देना होगा. इसके अलावा अन्य बैट्समैनों को भी अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी को निभाना होगा. वहीं टीम के बॉलर्स को भी कुछ न कुछ जादू दिखाकर मैच का पासा पलटना चाहिये. कोई भी मैच तभी जीता जा सकता है जब टीम के सभी 11 प्लेयर्स सहयोग करें. ऐसे में जिंबाब्वे के कैप्टन को टीम को एक साथ लेकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
नहीं रुकेगा विजय रथ
वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरु होते ही इंडियन प्लेयर्स अपनी फॉर्म में लौट आए. लगातार हार झेल रही इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैच जीत लिए हैं. ऐसे में इस समय इंडियन टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में है. जिंबाब्वे के लिए इंडिया को हराना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है. शिखर धवन हों या फिर विराट कोहली, दोनों ही बैट्समैनों अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट में इंडियन बैटिंग काफी लाजवाब रही है. मध्यक्रम में सुरेश रैना और कैप्टन धोनी जिम्मेदारी निभाते हुए मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं. इसके अलावा बॉलिंग में भी आर. अश्विन, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया है. फिलहाल यह मैच एकतरफा नजर आता है, लेकिन फिर भी धोनी अपने विरोधियों को हल्के में नहीं लेंगे.
Head to Head
Matches played : 57
Won by India : 44
Won by Zimbabwe : 10
Tie / NR / Abandon : 3
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in
Hindi News from Cricket News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk