टीम इंडिया ने तोड़ा हार के सिलसिले को
अपनी इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी हार के सिलसिले को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है. इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन बार भिड़ंत हुई है और तीनों ही मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की आज की जीत में जिसने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है, वह हैं शिखर धवन. धवन ने शानदार 137 रनों की पारी खेली. इनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 79 रनों की पारी खेली. भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों ने भी बेहद चौंका देने वाला प्रदर्शन किया. बताते चलें कि टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन ने लिये. इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट चटकाये.
क्या रहा खास
टीम इंडिया में शिखर धवन की कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्डकप के दूसरे मैच में आज सात विकेट पर 307 रन बनाये. शिखर धवन ने 146 गेंद में 137 रन जोड़े. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 60 गेंद में 79 रन की बिंदास पारी खेली. फिलहाल भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया है.
दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोर को भी किया पार
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप में उसका सर्वाधिक स्कोर 296 रन था. यह स्कोर 2011 में टीम ने नागपुर में बनाया था. शिखर धवन ने अपना सातवां वनडे शतक ठोंकते हुये 16 चौके और दो छक्के जड़े. वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सबसे बड़ा स्कोर है. रहाणे ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नाकाम रहने का बदला दक्षिण अफ्रीका की टीम से बखूबी लिया. उन्होंने शिखर धवन के साथ तीसरे विकेट के लिये 16.3 ओवर में 125 रनों की साझेदारी की. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन जबरदस्त छक्के लगाये.
धवन ने भी दिखाया कमाल
धवन को 52 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला. यह तब हुआ जब परनेल की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर हाशिम अमला ने उनका कैच टपकाया. उन्होंने परनेल को ही चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. शिखर धवन ने अपना पहला छक्का स्टेन को लगाया. वहीं दूसरा मोर्कल को जडा. उधर दूसरी ओर रहाणे ने भी स्टेन को लांग ऑफ पर छक्का जडा. दक्षिण अफ्रीका के लिये स्टेन ने आखिरी ओवर में चार खाली गेंदें फेंकी.
दोनों टीमों का था यह दूसरा मैच
गौरतलब है कि दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच है. दोनों अपना-अपना पहला मैच खेल चुके हैं और जीते भी हैं. याद हो तो दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया था. भारत ने बीते रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था. विश्व कप के दौरान दोनों टीमों की चौथी भिड़ंत है. अभी तक के हुये तीन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ही जीती है.
दोनों टीमों पर एक नजर:
भारत की टीम : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव.
दक्षिण अफ्रीका की टीम: क्विंटन डे कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, ज्यां पॉल डय़ूमिनी, फरहान बेहरादीन, वर्नोन फिलांडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk