ग्रुप ए में टॉप करेगा न्यूजीलैंड, चौथे स्थान पर बांग्लादेश
चूंकि भारत का ग्रुप बी का टॉपर होना तय है ऐसे में क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप ए में चौथे स्थान के साथ क्वालिफाई करने वाली टीम के साथ होगा. ग्रुप स्टेज में दोनों ग्रुप में सात सात टीमें हैं जिनमें से चार चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. ग्रुप ए से क्वालिफाई करने वाली चार टीमों का फैसला हो चुका है लेकिन ग्रुप टॉपर न्यूजीलैंड को छोड़कर किसी की पोजीशन तय नहीं है.. पर हम आपको बता देते हैं कि ग्रुप ए में कौन किस पोजीशन पर रहेगा. ग्रुप ए में फिलहाल बांग्लादेश 7 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और श्रीलंका 6 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है लेकिन ग्रुप स्टेज के खत्म होने के समय ये तस्वीर बदल जाएगी और श्रीलंका नम्बर 3 पर आ जाएगा और बांग्लादेश नम्बर 4 पर. इसकी वजह ये है कि श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों का भले ही एक-एक मैच बाकी हो लेकिन श्रीलंका का बचा हुआ मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ है जिसे श्रीलंका जीत लेगा. इस मैच के बाद उसके 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे. दूसरी ओर बांग्लादेश का बचा हुआ मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है जिसे उसकी धरती पर हरा पाना पिद्दी बांग्लादेशियों के बस की बात नहीं है.. न्यूजीलैंड कोई इंग्लैंड नहीं है और वो अपने ग्रुप की टॉपर है. यानि उस मैच के बाद बांग्लादेश 7 प्वाइंट पर ही रह जाएगा. उधर इस ग्रुप में एक मैच ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होना है जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया 9 प्वाइंट्स पर पहुंच जाएगा.
इस तरह से ग्रुप ए की तस्वीर ये होगी...न्यूजीलैंड -12 प्वाइंट्स, ऑस्ट्रेलिया-9 प्वाइंट्स, श्रीलंका 8 प्वांइट्स, बांग्लादेश - 7 प्वाइंट्स
ग्रुप बी में टॉप करेगा भारत
ग्रुप बी में आयरलैंड को हराने के साथ ही भारत के 10 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसका टॉप करना तय हो गया है. हालांकि भारत जिम्बाब्वे को हराकर 12 प्वाइंट्स के साथ टॉप करेगा..इस तरह से उसे दूसरे ग्रुप के चौथे नम्बर की टीम बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में मिल जाएगी जिसे हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी.
ग्रुप बी में बाकी पोजीशन का खेल
ग्रुप बी में बाकी बची तीन पोजीशंस के लिए चार दावेदार हैं. द. अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड. ग्रुप की बाकी दो टीमें जिम्बाब्वे और यूएई नॉक आउट स्टेज की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. इस ग्रुप में द. अफ्रीका, पाकिस्तान और आयरलैंड तीनों के 6 प्वाइंट्स हैं. नेट रन रेट के आधार पर फिलहाल द. अफ्रीका नम्बर 2 पर है. उसका आखिरी मैच यूएई के खिलाफ है जिसे जीत कर उसके 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे. उधर वेस्टइंडीज का आखिरी मैच भी यूएई के खिलाफ है जिसे जीत कर वेस्टइंडीज 6 प्वाइंट्स तक पहुंचेगा. इस ग्रुप का सबसे महत्वूर्ण मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होगा. अगर ये मैच पाकिस्तान जीत लेता है तो उसके भी आठ प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में दूसरे और तीसरे स्थान का फैसला द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच नेट रन रेट के आधार पर होगा जिसमें द. अफ्रीका फिलहाल काफी आगे है और आयरलैंड की तुलना में यूएई काफी कमजोर टीम है इसलिए बड़े अंतर से हराकर वो नेट रन रेट और सुधार सकता है..
वेस्टइंडीज और आयरलैंड में फंसी बात
ग्रुप बी की नम्बर दो टीम होगी द. अफ्रीका.. क्वार्टर फाइनल में द. अफ्रीका का मुकाबला ग्रुप ए की नम्बर तीन टीम श्रीलंका से होगा...ग्रुप बी की तीसरे नम्बर की टीम होगी पाकिस्तान जिसका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला ग्रुप ए की नम्बर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. ग्रुप बी की नम्बर चार टीम का फैसला वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच नेट रन रेट के आधार पर होगा क्योंकि दोनों के प्वाइंट्स 6 रहेंगे. इन दोनों में से कौन क्वालिफाई करेगा ये इस बात से तय होगा कि वेस्टइंडीज अपने आखिरी लीग मैच में यूएई को कितने बड़े अंतर से हरा पाती है और आयरलैंड पाकिस्तान से हारने के बावजूद कितने कम अंतर से हारता है. इन दोनों में से जो भी क्वालिफाई करेगा उसका सामना क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. फिलहाल वेस्टइंडीज के क्वालिफाई करने की संभावना ज्यादा है..
अगर उलटफेर हुआ तो...
फिलहाल जितने भी मैच बचे हैं उसमें से सिर्फ एक ही मैच ऐसा है जिसमें उलटफेर की थोड़ी बहुत संभावना है. वो मैच है पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच. 2007 के विश्व कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया था. अगर वो ऐसा फिर कर सका तो उसके आठ प्वाइंस्ट हो जाएंगे और ग्रुप बी से तीसरे स्थान पर वो पहुंच जाएगा हालांकि इसकी संभावना कम है.. फिर भी अगर ऐसा हुआ तो ग्रुप बी से चौथी टीम का फैसला वेस्टइंडीज और पाकिस्तान बीच नेट रन रेट के आधार पर होगा जिसमें पाकिस्तान बाजी मार सकता है.
बारिश को फैक्टर न मानें तो..
अभी तक कोई भी मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं हुआ है इसलिए हम ये मान कर चलते हैं कि बारिश की वजह से किसी भी ग्रुप में प्वाइंट्स नहीं बांटे जाएंगे.. अगर बारिश ने खेल दिखाया तो तस्वीर थोड़ी बहुत बदल सकती है..
क्वार्टर फाइनल की संभावित लाइन अप.
- भारत बनाम बांग्लादेश..
- न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज या आयरलैंड
- द. अफ्रीका बनाम श्रीलंका
- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
नोट... क्रिकेट में भविष्यवाणी नहीं की जाती लेकिन विश्लेषण पर कोई रोक नहीं है..
ग्रुप ए में टॉप करेगा न्यूजीलैंड, चौथे स्थान पर बांग्लादेश
चूंकि भारत का ग्रुप बी का टॉपर होना तय है ऐसे में क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप ए में चौथे स्थान के साथ क्वालिफाई करने वाली टीम के साथ होगा. ग्रुप स्टेज में दोनों ग्रुप में सात सात टीमें हैं जिनमें से चार चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. ग्रुप ए से क्वालिफाई करने वाली चार टीमों का फैसला हो चुका है लेकिन ग्रुप टॉपर न्यूजीलैंड को छोड़कर किसी की पोजीशन तय नहीं है.. पर हम आपको बता देते हैं कि ग्रुप ए में कौन किस पोजीशन पर रहेगा. ग्रुप ए में फिलहाल बांग्लादेश 7 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और श्रीलंका 6 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है लेकिन ग्रुप स्टेज के खत्म होने के समय ये तस्वीर बदल जाएगी और श्रीलंका नम्बर 3 पर आ जाएगा और बांग्लादेश नम्बर 4 पर.
इसकी वजह ये है कि श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों का भले ही एक-एक मैच बाकी हो लेकिन श्रीलंका का बचा हुआ मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ है जिसे श्रीलंका जीत लेगा. इस मैच के बाद उसके 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे. दूसरी ओर बांग्लादेश का बचा हुआ मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है जिसे उसकी धरती पर हरा पाना पिद्दी बांग्लादेशियों के बस की बात नहीं है.. न्यूजीलैंड कोई इंग्लैंड नहीं है और वो अपने ग्रुप की टॉपर है. यानि उस मैच के बाद बांग्लादेश 7 प्वाइंट पर ही रह जाएगा. उधर इस ग्रुप में एक मैच ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होना है जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया 9 प्वाइंट्स पर पहुंच जाएगा.
इस तरह से ग्रुप ए की तस्वीर ये होगी...न्यूजीलैंड -12 प्वाइंट्स, ऑस्ट्रेलिया-9 प्वाइंट्स, श्रीलंका 8 प्वांइट्स, बांग्लादेश - 7 प्वाइंट्स
ग्रुप बी में टॉप करेगा भारत
ग्रुप बी में आयरलैंड को हराने के साथ ही भारत के 10 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसका टॉप करना तय हो गया है. हालांकि भारत जिम्बाब्वे को हराकर 12 प्वाइंट्स के साथ टॉप करेगा..इस तरह से उसे दूसरे ग्रुप के चौथे नम्बर की टीम बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में मिल जाएगी जिसे हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी.
ग्रुप बी में बाकी पोजीशन का खेल
ग्रुप बी में बाकी बची तीन पोजीशंस के लिए चार दावेदार हैं. द. अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड. ग्रुप की बाकी दो टीमें जिम्बाब्वे और यूएई नॉक आउट स्टेज की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. इस ग्रुप में द. अफ्रीका, पाकिस्तान और आयरलैंड तीनों के 6 प्वाइंट्स हैं. नेट रन रेट के आधार पर फिलहाल द. अफ्रीका नम्बर 2 पर है. उसका आखिरी मैच यूएई के खिलाफ है जिसे जीत कर उसके 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे. उधर वेस्टइंडीज का आखिरी मैच भी यूएई के खिलाफ है जिसे जीत कर वेस्टइंडीज 6 प्वाइंट्स तक पहुंचेगा. इस ग्रुप का सबसे महत्वूर्ण मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होगा.
अगर ये मैच पाकिस्तान जीत लेता है तो उसके भी आठ प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में दूसरे और तीसरे स्थान का फैसला द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच नेट रन रेट के आधार पर होगा जिसमें द. अफ्रीका फिलहाल काफी आगे है और आयरलैंड की तुलना में यूएई काफी कमजोर टीम है इसलिए बड़े अंतर से हराकर वो नेट रन रेट और सुधार सकता है..
वेस्टइंडीज और आयरलैंड में फंसी बात
ग्रुप बी की नम्बर दो टीम होगी द. अफ्रीका.. क्वार्टर फाइनल में द. अफ्रीका का मुकाबला ग्रुप ए की नम्बर तीन टीम श्रीलंका से होगा...ग्रुप बी की तीसरे नम्बर की टीम होगी पाकिस्तान जिसका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला ग्रुप ए की नम्बर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. ग्रुप बी की नम्बर चार टीम का फैसला वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच नेट रन रेट के आधार पर होगा क्योंकि दोनों के प्वाइंट्स 6 रहेंगे.
इन दोनों में से कौन क्वालिफाई करेगा ये इस बात से तय होगा कि वेस्टइंडीज अपने आखिरी लीग मैच में यूएई को कितने बड़े अंतर से हरा पाती है और आयरलैंड पाकिस्तान से हारने के बावजूद कितने कम अंतर से हारता है. इन दोनों में से जो भी क्वालिफाई करेगा उसका सामना क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. फिलहाल वेस्टइंडीज के क्वालिफाई करने की संभावना ज्यादा है..
अगर उलटफेर हुआ तो...
फिलहाल जितने भी मैच बचे हैं उसमें से सिर्फ एक ही मैच ऐसा है जिसमें उलटफेर की थोड़ी बहुत संभावना है. वो मैच है पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच. 2007 के विश्व कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया था. अगर वो ऐसा फिर कर सका तो उसके आठ प्वॉइंट्स हो जाएंगे और ग्रुप बी से तीसरे स्थान पर वो पहुंच जाएगा हालांकि इसकी संभावना कम है.. फिर भी अगर ऐसा हुआ तो ग्रुप बी से चौथी टीम का फैसला वेस्टइंडीज और पाकिस्तान बीच नेट रन रेट के आधार पर होगा जिसमें पाकिस्तान बाजी मार सकता है.
बारिश को फैक्टर न मानें तो..
अभी तक कोई भी मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं हुआ है इसलिए हम ये मान कर चलते हैं कि बारिश की वजह से किसी भी ग्रुप में प्वाइंट्स नहीं बांटे जाएंगे.. अगर बारिश ने खेल दिखाया तो तस्वीर थोड़ी बहुत बदल सकती है..
क्वार्टर फाइनल की संभावित लाइन अप.
- भारत बनाम बांग्लादेश..
- न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज या आयरलैंड
- द. अफ्रीका बनाम श्रीलंका
- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
Hindi News from Cricket News Desk