23 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहे आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को यादगार बनाने के लिए दोनों देश कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ओपनिंग सेरेमनी के सभी टिकट बिक चुके हैं. कल्चरल और म्यूजिकल प्रोग्राम, शानदार आतिशबाजी और अब तक न बताया गया एक ‘स्पेशल मोमेंट’ शामिल होगा. इसमें 14 वर्ल्ड कप प्लेइंग कंट्रीज की विविधता एवं उत्साह को प्रदर्शित किया जाएगा.

ओपनिंग मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच:
मेन मैचेज सेटरडे से स्टार्ट होंग. फर्स्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा. इसी दिन क्राइस्टचर्च में दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की भिड़ंत श्रीलंका से होगी. क्रिकेट महाकुंभ का महामुकाबला संडे को होगा, जिसमें दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एडिलेड में होने वाले इस मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. इस महामुकाबले में होंगे 02 पूल, 14 टीमें, 210 खिलाड़ी, 14 मैदान, 49 मैच, 43 दिन और 20 मार्च को फाइनल.

ICC World Cup Teams

खिताब बचाने की चुनौती:
डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के सामने खिताब बरकरार रखने की सबसे बड़ी चुनौती है. पिछले तीन माह से ऑस्ट्रेलिया में खेल रही भारतीय टीम का परफार्मेंस अच्छा नहीं रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मंडे को मिली जीत को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई. धौनी की टीम की सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी है.


जेसिका व टीना होंगी आकर्षण का केंद्र:
मेलबर्न में होने वाले उदघाटन समारोह में ऑस्ट्रेलिया के टॉप परफार्मर जेसिका माउबाय, टीना अरेना, नथानियेल और डेरिल ब्रेथवेट आकर्षण का केंद्र होंगे. यह सभी मेलबर्न सिम्फनी आर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जबकि चोंग लिम इसके निर्देशक होंगे।.

सोलो-3 मियो व गिन्नी बिखेरेंगे चमक:
क्राइस्टचर्च में होने वाले कार्यक्रम में सोलो3 मियो, गिन्नी ब्लैकमोर और हैले वेस्टेनरा जैसे कई जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे.

दिखेंगे कई दिग्गज क्रिकेटर:
ओपनिंग सेरमनी में कई दिग्गज क्रिकेटर भी शिरकत करेंगे. सर रिचर्ड हेडली, स्टीफन फ्लेमिंग और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम क्राइस्टचर्च में मौजूद रहेंगे. मेलबर्न में पूर्व एवं वर्तमान वर्ल्ड कप खिलाड़ी भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk