गेल का आउट होना पड़ गया भारी
394 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरआत काफी खराब रही. टीम के ओपनर चार्ल्स (3) रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद क्रिस गेल (61) ने पारी को संभालने की कोशिश की. गेल ने अपनी इस छोटी पारी के दौरान 8 छक्के लगाए. उन्हें एडम मिलने ने बोल्ड कर दिया. इसके अलावा लिंडल सिमंस (12), सैमुअल्स (27) भी कुछ खास नहीं कर सके और बोल्ट का शिकार बने. वहीं अनुभवी प्लेयर दिनेश रामदीन खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि बाद में जोनाथन कार्टर (32) और डैरेन सैमी (27) ने टीम को संभालने की नाकामयाब कोशिश की. अंत में कैप्टन जेसन होल्डर ने 42 रन बनाकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन वह डेनियल विटोरी की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि साउदी और विटोरी को 2-2 विकेट मिले. वहीं कोरे एंडरसन और एडम को 1-1 विकेट मिला.
गुप्टिल की धमाकेदार इनिंग
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी और महज 27 रन पर टीम के कप्तान मैक्कुलम (12) रन बनाकर टेलर का शिकार बने. टेलर ने उन्हें होल्डर के हाथों कैच करवाया. इसके बाद दूसरा विकेट विलियम्सन (33) के तौर पर गिरा. उस वक्त टीम का स्कोर 89 रन था. तीसरे विकेट के लिए गुप्टिल और टेलर ने सौ रनों से ज्यादा की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. दोनों बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाज कर ही रहे थे कि टेलर (42) रन पर रन आउट हो गए. टेलर के बाद बल्लेबाजी करने आए कोरी एंडरसन (15) ने तेज खेलने की कोशिश की मगर वो कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें रसेल ने गेल के हाथों कैच आउट करवा दिया. एलियट भी तेज खेलने की कोशिश करते हुए टेलर का शिकार हुए. रोंची भी महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टेलर ने उन्हें बेल के हाथों कैच करवाया. हालांकि ओपनर गुप्टिल (237) अंत तक टिके रहे और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज की तरफ से टेलर ने तीन और रसेल ने दो विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
टीमें इस तरह हैं:
न्यूजीलैंड- ब्रेंडन मॅक्कुलम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, डेनियल वेटोरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने.
वेस्टइंडीज- क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, मार्लोन सैम्युअल्स, जोनाथन कार्टर, लेंड्ल सिमंस, दिनेश रामदीन, डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk