श्रीलंका पर बढ़ सकता है दबाव
यह मैच देखने में तो काफी हल्का लग रहा है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा दबाव श्रीलंका पर होगा. इसका मुख्य कारण यह है कि श्रीलंका अपना पहला मैच हार गई थी, जिसके चलते उसके खाते में 1 जीत और 1 हार जुड़ी है. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश 1 मैच जीत चुका है जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब ऐसे में बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में हार नहीं झेलनी पड़ी है, जोकि उसके लिये प्लस प्वॉइंट हो सकता है. वहीं अगर रन रेट भी देखा जाये तो ग्रुप में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका से ऊपर है. अब श्रीलंकन टीम टूर्नामेंट में आगे जाना जाती है कैप्टन को यह मैच जीतकर अपने रन रेट में सुधार करना ही होगा. हालांकि जीत प्रतिशत का आकलन करें तो श्रीलंका के फेवर में यह मैच 48 परसेंट है, जबकि बांग्लादेश के हिस्से में 32 परसेंट जाता है. अभी तक वर्ल्ड कप में दोनों का 2 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें श्रीलंका ने ही जीत दर्ज की.
श्रीलंका की क्या है ताकत
श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिये अपनी बैटिंग पर भरोसा रखना होगा. टीम की तरफ से सबसे धुरंधर बैट्समैन टी. दिलशान को अहम रोल निभाना होगा. टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनके ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अब ऐसे में श्रीलंका की जीत दिलशान की बेहतरीन पारी पर डिपेंड हो सकती है. वहीं मिडिल ऑर्डर में जयवर्द्धने को संभलकर खेलते हुये बड़े शॉट खेलने ही होंगे. जबकि कुमार संगाकार को अपना रोल समझना होगा और उन्हें एक अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलानी होगी. इसके अलावा आखिरी ओवर्स में एंजेलो मैथ्यूज और तिषारा परेरा को बिग हिटर का काम करना होगा, ताकि रन चेज करना हो या टारगेट देना, यह दोनों में टीम को मदद करेगा. वहीं टीम के पेसर अटैक मलिंगा को अपना जादू दिखाना होगा, जबकि रंगना हेराथ और चमीरा को भी अच्छी बॉलिंग का नमूना पेश करना होगा.
बांग्लादेश में भरा है जोश
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मुशफिकर रहीम ने उम्मीद जताई है कि अच्छे प्रदर्शन से किसी भी बड़ी टीम को हराया जा सकता है. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 71 रन की पारी खेलने वाले रहीम इस समय फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका के लिये यह बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप में कुछ भी हो सकता है, वनडे मुकाबले में कोई भी टीम जीत सकती है. इसका ताजा उदाहरण आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज पर आसान जीत दर्ज करके दे दिया. फिलहाल बांग्लादेश के प्लेयर्स एक बार फिर अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं, और श्रीलंका को पटखनी देने की फिराक में हैं.
Head to Head
Matches played : 37
Won by Bangladesh : 4
Won by Sri Lanka : 32
Tie / NR / Abandon : 1
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in
Hindi News from Cricket News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk