ऐसा लगा बांग्लादेश का फैसला गलत
नेल्सन में खेले गए वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में स्कॉटलैंड के 319 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही. पारी की दूसरे ओवर में ही बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट गंवा द‌िया. उस समय तो ऐसा लगा रहा था कि शायद टॉस जीतकर बल्लेबाजी न करना बांग्लादेश का फैसला गलत रहा, लेकिन बाद में टीम के ओपनर बल्लेबाज इकबाल ने खास प्रदर्शन किया. बल्लेबाज इकबाल और महमुदुल्लाह (62) ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन और जोड़े. वहीं महमुदुल्लाह के आउट होने के बाद इकबाल ने मुशफिकर रहमान (60) के साथ पारी को थामे रखा. हालांकि इसके बाद स्कॉटलैंड का शिकार हो गये और शतक से महज 5 रन दूर रह गये. इसके बाद पारी संभालने आये शाकिब अल हसन (नाबाद 52) और रहमान की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद आखिरी विकेट रहमान (नाबाद 42) के रूप में गया, लेकिन आउट होने से पहले रहीम ने आतिशी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलायी. जिसमें बांग्लादेश ने यह मैच 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया.

स्कॉटलैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं
वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में ही बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने स्कॉटलैंड को पहला झटका दिया. तस्किन अहमद और शबीर रहमान के दो झटकों से स्कॉटलैंड टीम संकट में आ गयी, लेकिन स्कॉटलैंड के ओपनर कियानी कोटजर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और चौथे विकेट के लिए कप्तान प्रेस्टन मोमेसन के साथ शतकीय साझेदारी की. इस दौरान ओपनर कियानी कोटजर ने शानदार बल्लेबाजी किया. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से डेढ़ सेंचुरी ठोकी. वह 156 रन बनाकर गेंदबाज नासिर हुसैन का शिकार हो गये. हालांकि कोटजर के आउट होने बाद बांग्लादेश गेंदबाज पूरी फार्म में नजर आये. कोटजर के पवेलियन जाने के बाद स्कॉटलैंड बल्लेबाजों पर बांग्लादेशी गेंदबाज फिर हावी हो गये. तस्किन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि हुसैन ने दो खिलाड़यों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफल हुये. इसके अलावा  मुर्तजा, साकिब उल हसन और रहमान ने भी एक एक विकेट लेने में सफल हुये.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk