शुरू में ही डगमगायी थी श्रीलंका
सिडनी मैदान में हो रहे 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 376 रन बनाए. वहीं जवाब में श्रीलंकाई टीम कुमार संगकारा के रिकॉर्ड लगातार तीसरी सेन्चुरी के बावजूद 312 तक पहुंच सकी. जिससे 64 रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका शुरूआत में ही डगमगा गयी थी. थिरमन्ने 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गये.थिरमन्ने के आउट होने के बाद कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने टीम को संभाला और टिक कर बल्लेबाजी की. हालांकि इसे बाद 62 रन बनाकर वह भी आउट हो गये. वहीं संगकारा ने 104 रन बनाकर टीम के स्कोर को बढ़ाने में मदद की. वहीं दिनेश चांडीमल ने 52 रन बनाये. इनके अलावा तो सभी कुछ 50 रनों के अंदर ही रन बनाकर आउट होते गये. माहेला जयवर्धने 19 रन, मैथ्यूज 35 और थिसारा परेरा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं उपुल थरंगा भी कुछ खास नहीं कर सके. वह भी महज 3 रन पर आउट हो गये. पारी को आगे बढ़ाने उतरे प्रसन्ना भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
मैक्सवेल ने किया बेहतर प्रदर्शन
वहीं सुबह टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई ने शुरू में डगमगा कर अच्छा स्कोर खड़ा किया. श्रीलंकाई के लसित मलिंगा ने डेविड वॉर्नर (9) को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद टीम के फिरकी गेंदबाज एस प्रसन्ना ने अपने पहले ही ओवर में टीम को दूसरा विकेट दिलाया. शॉट मारने के चक्कर में एरोन फिंच (24) आगे बढ़े और उसके बाद पवेलियन लौटने को मजबूर हुये. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क ने टीम को संभालने की कोशिश की. स्मिथ के बाद टीम के कप्तान क्लार्क ने भी 50 रन बनाये. हालांकि इसके बाद क्लार्क (68) भी आउट हो गये. दोनों के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई. टीम का स्कोर 2 रन और ही बढ़ पाया था कि ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ (72) का विकेट भी गंवा दिया. इसे बाद ग्लैन मैक्सवैल और शेन वॉटसन पहुंचे. मैक्सवैल ने तूफानी पारी जारी रखते हुए 51 गेंदो में शतक लगाया. वहीं, दूसरी ओर वॉटसन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज तिशारा परेरा ने आफत बन चुके मैक्सवैल (102) को अंत में पवेलियन लौटेने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद जेम्स फॉकनर (0) अगली ही गेंद पर रन आउट हो गए. उसके बाद क्रीज 9 गेंदों में एक छक्का और 4 चौको की मदद 25 रन बना पाये. वहीं वॉटसन (67) परेरा का शिकार हुए. इसके बाद मैथ्यूज ने मिशेल स्टॉर्क को रन आउट कर पवेलियन वापस भेजने में सफल हुये.Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk