ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत की लय
टूर्नामेंट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया थोड़ी लड़खड़ाई हुई दिख रही थी. पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने अच्छी तरह से एकजुट होकर टीम का संतुलन बनाए रखा और फिर जीत का सिलसिला शुरु कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच काफी इंपॉर्टेंट भी है. कंगारू अगर यह मैच जीत लेते हैं तो वह अंकतालिका में तीसरे से उछलकर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. वहीं दूसरी ओर पूल ए की सबसे कमजोर टीम रही स्कॉटलैंड के लिए करने को कुछ भी नहीं है. स्कॉटलैंड अपने पांचो मैच हारकर वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इस समय 7 प्वॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि इससे ऊपर श्रीलंका 8 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. अब ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाते हैं तो उनके 9 प्वॉइंट हो जाएंगे और वह श्रीलंका को पीछे कर देगी. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच 2 मैच हुए हैं, जिसमें से दोनों बार कंगारूओं को ही सफलता मिली.
अच्छा मैच खेलने की चाह
स्कॉटलैंड के लिए यह मैच सिर्फ मनोरंजन ही है क्योंकि टीम अगर यह मैच जीत लेती है फिर भी वह नॉक आउट स्टेज पर नहीं पहुंचेगी. ऐसे में स्कॉटलैंड के प्लेयर्स चाहेंगे कि वह एक अच्छा मैच खेलकर विदा हों. फिलहाल स्कॉटलैंड ने अभी तक अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. टीम के बॉलर जोश डेवी 14 विकेट ले चुके हैं. इस टीम के बैट्समैनों ने अगर बॉलर्स का साथ दिया होता तो आज स्थिति काफी बदल गई होती. इस टीम की मजबूती की बात करें, तो इस टीम के अंदर लड़ने का बहुत अच्छा हुनर है. इसका नमूना हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ देख था. स्कॉटलैंड टीम की मजबूती उसका बॉलिंग अटैक है. न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटे स्कोर को भी टीम के बॉलर्स ने सेफ करने की कोशिश की थी. इस छोटी टीम के बॉलर्स ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन तो कर ही दिया. स्कॉटलैंड के लिए अभी काफी कुछ सीखना बाकी है और टीम अगले वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तरह से तैयार करेगी.
कोई कोताही नहीं बरतेंगे कंगारु
वर्ल्ड कप 2015 का 40वां मैच पूल ए की टीमों स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियन टीम की मौजूदा फार्म को देखते हुए यह मैच उनकी झोली में जा सकता है. वैसे आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के अगेंस्ट बहुत ही खराब बैटिंग की थी. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वार्नर (178) ने तूफानी पारी खेलकर विरोधियों में हलचल मचा दी. वहीं स्टीव स्मिथ भी अच्छी बैटिंग करने में माहिर हैं. इसके अलावा निचले क्रम में मैक्सवेल की धुंआंधर पारी किसी भी बॉलर्स की धज्जियां उधेड़ सकती है. कंगारू टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है. जहां तक पेस अटैक की बात है तो ऑस्ट्रेलिया अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने में मूड नहीं लगता है. वह मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन के अलावा चौथे फॉस्ट बॉलर पैट कमिन्स को भी इस मैच में उतार सकता है.
Head to Head
Matches played : 4
Won by Australia : 4
Won by Scotland : 0
Tie / NR / Abandon : 0
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in
Hindi News from Cricket News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk