50 ओवर भी नहीं टिक पाए अफगानी
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 418 रनों के टारगेट का पीछा कर रही अफगानिस्तान की हालत शुरुआत से ही पतली दिखी. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की तेजतर्रार बॉलिंग का सामना कर रहे अफगानी बैट्समैनों के लिए यह मैच जीतना बहुत मुश्किल नजर आ रहा था. हालांकि शुरुआत में नवरोज मंगल (33) रन बनाकर थोड़ा बहुत संघर्ष किया, लेकिन मिशेल जॉनशन की धारदार बॉलिंग के आगे वह टिक नहीं पाए और आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा नजीबुल्लाह जार्दन (24) ने क्रीज पर जमने की कोशिश तो की लेकिन मिशेल स्टॉर्क ने उन्हें बोल्ड करके सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अफगानिस्तान की पूरी टीम 37.3 ओवर्स में 142 रनों पर आल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉनसन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा स्टार्क, हेजलेवुड को 2-2 विकेट मिले. वहीं क्लॉर्क और मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट झटका.

वार्नर और मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के इरादे से उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. टीम के ओपनर एरोन फिंच 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा. हालांकि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया को धीमी शुरुआत दी. इसके बाद क्रीज पर जमते ही वार्नर (178) ने जबर्दस्त पारी खेलते हुए अफगानिस्तान के बॉलर्स की खूब धज्जियां उड़ाईं. इस दौरान स्टीव स्मिथ (95) ने वार्नर का बखूबी साथ निभाया. हालांकि स्टीव बदकिस्मती रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर सके. उन्हें जार्दन ने अपना शिकार बनाया. फिलहाल अंत में धुरंध बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने खूब छक्के लगाए. मैक्सवेल ने 39 गेंदो में 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं आखिरी ओवर्स में ब्रैड हाडिन ने जल्दी-जल्दी रन बनाकर टीम का स्कोर 417 तक पहुंचाया. अफगानिस्तान की ओर से दौलत जार्दन और शपोर जार्दन ने 2-2 विकेअ लिए. वहीं हसन और मंगल को 1-1 विकेट हासिल हुए.

Australia Squad:
Aaron Finch, David Warner, Michael Clarke, Steven Smith, Glenn Maxwell, Mitchell Marsh, Brad Haddin, James Faulkner, Mitchell Johnson, Mitchell Starc, Josh Hazlewood

Afghanistan Squad:
Javed Ahmadi, Usman Ghani, Nawroz Mangal, Asghar Stanikzai, Samiullah Shenwari, Mohammad Nabi, Najibullah Zadran, Afsar Zazai, Dawlat Zadran, Hamid Hassan, Shapoor Zadran

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk