विंडीज पर उम्मीदों का बोझ
वेस्ट इंडीज और आयरलैंड के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन आयरलैंड कभी भी जीत नहीं दर्ज कर सका है. वहीं वेस्ट इंडीज ने 4 बार उसे हराया है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. इस लिहाज से वेस्ट इंडीज का पलड़ा भारी है. हालांकि एक और जीत दर्ज करने के लिए जरूरी है कि उसके दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ और डैरेन सैमी बल्ले से परफॉर्म करें. वर्ल्ड कप से पहले वार्म-अपमैच में वेस्ट इंडीज को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उसकी बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम मात्र 120 रनों पर ढेर हो गई तो वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों ने 313 रन तो बनाए, लेकिन वो बमुश्किल 3 रन से जीत दर्ज कर सका. ऐसे में बल्लेबाजों के साथ-साथ केमार रोच, होल्डर और सुलेमान बेन जैसे बॉलर्स को भी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.
चौंकाने उतरेगा आयरलैंड
दूसरी तरफ आयरलैंड के लिए इस मैच में कुछ भी खोने को नहीं है. 2007 वर्ल्ड कप में इस टीम ने पाकिस्तान और 2011 में इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया था और इस वर्ल्ड कप में विंडीज उसका शिकार बन सकती है. कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ ब्रायन, एड जॉयस और नील ओ ब्रायन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत है, जबकि जॉन मूनी और मैक्स सोरेनसेन जैसे अनुभवी बॉलर्स भी टीम में हैं. वार्म-अप मैच में आयरलैंड ने बांग्लादेश पर 4 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से पहले जरूरी आत्मविश्वास हासिल कर लिया है और अब वो टूर्नामेंट में भी बेहतर परफॉर्मेंस के इरादे से उतरेगा.
Head to head
Matches played : 5
Won by Ireland : 0
Won by West Indies : 4
Tie / NR / Abandon : 1
Report by: Rajeev Tripathi
rajeev.tripathi@inext.co.in
Hindi News from Cricket News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk