ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
वर्ल्ड कप का दूसरा मैच आज आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का डिसीजन किया. हालांकि उनका यह डिसीजन शुरुआत में तो अच्छा मालूम पड़ रहा था, जब आस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने आये वार्नर मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक पाये और स्टुअर्ड ब्रॉड ने उन्हें 22 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके साथ ही बैंटिंग करने आये शेन वाट्सन को भी ब्रॉड ने शून्य पर आउट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका दिया. फिलहाल फिंच और बेली ने संभलकर खेलते हुये टीम को 100 के पार पहुंचाया. इसके बाद फिंच ने शानदार 135 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की, वहीं बेली (55) ने उनका अच्छा साथ निभाया. इसके अलावा डेथ ओवर्स में मैक्सवेल (66), मिशेल मार्श (23) और ब्रैड हेडिन (31) ने उपयोगी पारी खेलकर टीम का स्कोर 342 कर दिया.
जल्दबाजी दिखाकर मैच गंवाया
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गये 343 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम काफी प्रेशर में दिखी. टीम के ओपनर बैट्समैन इयान बेल (36) और मोइन अली (10) ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन टारगेट को जल्दी अचीव करने के कारण यह जल्दबाजी कर बैठे. इसके बाद बैटिंग करने आये गैरी बैलेंस (10) और जो रूट (0) भी कुछ कमाल न कर सके. वहीं बाद में जेम्स टेलर (98) ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास विफल रहा. हालांकि टेलर अंत तक टिके रहे लेकिन किसी अन्य बैट्समैन ने उनका साथ नहीं दिया. जिसके चलते पूरी इंग्लिश टीम 42वें ओवर में 231 रन पर ऑलआउट हो गई. फिलहाल इंग्लैंड के बैट्समैनों को खामोश रखने में ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल मार्श का काफी योगदान रहा. मार्श ने इस इनिंग में 9 ओवर फेंककर 5 विकेट हासिल किये. वहीं स्टार्क और जॉनसन को भी 2-2 विकेट मिले.
कप्तान क्लॉर्क हुये बाहर
आस्ट्रेलियाई टीम अपने शुरुआती मैच में कप्तान माइकल क्लार्क के बिना उतरेगी जो हैमस्ट्रिंग के आपरेशन के बाद पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं. इस सह मेजबान की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ छह हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करने पर टिकी है. पांचवें वर्ल्ड कप खिताब की तलाश में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर अपने खेल के शीर्ष पर पहुंची है और पिछले 12 वनडे मैचों में उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पडा है.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk