कानपुर। (The Institute of Banking Personnel Selection-IBPS) आरआरबी प्रिलिम्स 2019 की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर 30 अगस्त, 2019 को जारी किया गया है। पीओ और कलर्क के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रिलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Prelims Exam 2019) का आयोजन 4 अगस्त, 2019 से 17 अगस्त, 2019 के बीच किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
8354 पदों को भर रहा है आईबीपीएस
बता दें कि आईबीपीएस इस परीक्षा के जरिए खाली पड़े कुल 8354 पदों को भर रहा है। इसके तहत ऑफिस एसिसटेंट ( मल्टीपर्पस), ऑफिसर स्केल- I, ऑफिसर स्केल- II (एग्रीकल्चर ऑफिसर), ऑफिसर स्केल- II (मार्केटिंग ऑफिसर), ऑफिसर स्केल- II (लॉ), ऑफिसर स्केल- II (CA), ऑफिसर स्केल- II IT), ऑफिसर स्केल- II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर), और ऑफिसर स्केल- III पदों पर भर्ती होनी है।
रिजल्ट रोकने पर भड़के बीपीएड स्टूडेंटस, आरयू प्रशासन का फूंका पुतला
ऐसे करें चेक
* सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएं।
* अब IBPS CRP RRBs VII recruitment result के लिंक पर क्लिक करें।
* अब कैंडिडेट्स RRB Office Assistant and RRB Officer Scale I result के लिंक पर क्लिक करें।
* यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें।
* इसके बाद कैप्चा कोर्ड ड़ालकर लॉग इन करें।
* अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
* अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें या भविष्य के लिए एसका प्रिंट ले लें।
National News inextlive from India News Desk