इस फैबलट यानि बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में मिल रहा है 1280x720पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. यह ऐंड्रॉइड 4.2 जेली बीन पर काम करता है.
आईबॉल ऐंडी 5.5 एन2 क्वॉड्रो में एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फोन की 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस फोन में मिल रही है 2500एमएएच बैटरी और वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एज, 3जी, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी के कनेक्टिविटी ऑप्शंस.
Key Specifications of iBall Andi 5.5N2• 5.5-inch IPS HD display
• Quad-core 1.2GHz Cortex A7 processor, 1GB RAM
• 12-megapixel rear, 2-megapixel front camera
• 4GB of inbuilt storage
• Wi-Fi, Bluetooth, GPRS, EDGE, GPS, Micro-USB and 3G HSPA+
• Android Jelly Bean
Technology News inextlive from Technology News Desk