कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूपीएससी 2016 परीक्षा टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गावंडे से शादी करने जा रही है। इस बात की घोषणा खुद टीना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी। टीना ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने वह मुस्कान पहनी हुई है जो आपने (प्रदीप गवंडे) मुझे दी थी, मंगेतर।" इस फोटो के सामने आते ही उनके फाॅलोवर्स टीना को बधाई देने लगे। 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ फोटो-शेयरिंग ऐप पर उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल है। प्रदीप ने टीना के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उन्हें लाल साड़ी पहने देखा जा सकता है, जबकि उन्होंने लाल रंग का कुर्ता और पैंट पहना हुआ है। बता दें प्रदीप गावंडे टीना से तीन साल सीनियर हैं और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

पहले अतर अहमद से की थी शादी
टीना डाबी ने पहले आईएएस अतहर खान से शादी की थी। यह जोड़ी 2016 में तब सुर्खियों में आई थी जब टीना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते की घोषणा की थी और तब से चर्चा में बनी हुई है। अतहर आमिर खान ने UPSC अखिल भारतीय परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था जिसमें टीना डाबी ने टॉप किया था।

दो साल में हो गया था तलाक
टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने अप्रैल 2018 में कश्मीर के पहलगाम में शादी की। दो साल बाद, उन्होंने नवंबर 2020 में अलग होने की घोषणा की। जयपुर की एक अदालत द्वारा पारित एक आदेश के बाद अगस्त 2021 में उनके तलाक को अंतिम रूप दिया गया। बता दें टीना डाबी की बहन रिया ने यूपीएससी परीक्षा 2020 में 15वां स्थान हासिल किया है।

National News inextlive from India News Desk