कानपुर। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) द्वारा आयोजित 17वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 की शुरुआत दोहा में हो चुकी है। मौजूदा समय में कतर में होने वाला यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जोकि 10 दिनों तक चलेगा। यह टूर्नामेंट 27 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
कब तक चलेगा यह टूर्नामेंट
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का यह 17वां सीजन है जिसकी शुरुआत 27 सितंबर को हो गई। यह टूर्नामेंट 10 दिनों तक चलेगा।
कितने देश ले रह हैं हिस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स के इस इवेंट में दुनिया भर के 210 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
कुल 2043 एथलीट उतरेंगे मैदान में
इस टूर्नामेंट में 210 देशों के कुल 2043 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
कहां हो रहा आयोजन
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन कतर के मल्टी परपज खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
It's here. It's happening.
Ways to follow the #WorldAthleticsChamps
📰:https://t.co/KhQFhXBMXG pic.twitter.com/6SSwrudap8— IAAF (@iaaforg) 27 September 2019
कुल 49 इवेंट होंगे आयोजित
10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 49 इवेंट खेले जाएंगे। जिसमेंं 24 में पुरुष, 24 में महिलाएं और एक मिक्स्ड इवेंट खेला जाएगा।
भारत के 27 एथलीट लेंगे हिस्सा
भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में कुल 27 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
ये है भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल
भारतीय खिलाड़ियों को कुल 19 इवेंट में हिस्सा लेना है। इस लिंक पर क्लिक कर आप भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल देख सकते हैं।
ये है वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शेड्यूल
शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें