दोहा (प्रेट्र)। भारत की चार गुणा 400 मीटर मिस्क्ड टीम ने 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम ने दोहा में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को फाइनल में प्रवेश करके ओलंपिक का कोटा हासिल किया। मुहम्मद अनस, वीके विस्माया, जिसना मैथ्यू और टॉम निर्मल नोह की भारतीय चौकड़ी ने तीन मिनट 16.14 सेकेंड का समय निकालकर हीट-2 में तीसरा स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। दोनों हीट से शीर्ष तीन टीमों के अलावा दो अन्य सबसे तेज टीमों ने रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमें टोक्यो ओलंपिक के लिए सीधे पात्रता हासिल करेंगी।

100 मीटर रेस के विश्व चैंपियन कोलमैन

अमरीका के 23 वर्षीय क्रिस्टियन कोलमैन ने यहां विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस जीत ली। उन्होंने 9.76 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया और हमवतन गत विजेता जस्टिन गैटलिन को पछाड़ दिया। गैटलिन 9.89 सेकेंड में अपनी रेस पूरी कर पाए। तीसरे नंबर पर कनाडा के आंद्रे डि ग्रास रहे। उन्होंने 9.90 सेकेंड में रेस पूरी की। विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर के तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता और 100 मीटर में ही ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण जीतने वाले जमैका के उसेन बोल्ट के पिछले साल संन्यास के बाद इस वर्ग में नया चैंपियन और हर साल नए चैंपियन के आने की उम्मीद है। पिछले साल गैटलिन चैंपियन बने थे तो इस बार कोलमैन ने अपना दमखम दिखाया।

कोलमैन ने बनाए रिकॉर्ड

कोलमेन ने 9.76 सेकेंड का समय निकाला जो इस साल का सबसे तेज और कुल मिलाकर छठा सर्वकालिक सबसे तेज समय है। 100 मीटर की रेस का विश्व रिकॉर्ड 9.58 सेकेंड के साथ उसेन बोल्ट के नाम है। 23 वर्षीय कोलमैन ने अपने करियर में पहली बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले वह रजत पदक ही जीत पाए हैं। यह उनके करियर का पहला आउटडोर खिताब भी है। इससे पहले उन्होंने विश्व इंडोर चैंपियनशिप में 2016 में 60 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।