बॉलीवुड से पॉलिटिक्स में आईं जयाप्रदा ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ उनकी बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा चुनाव लडऩा नहीं बल्कि पार्टी की सेवा करना है, इसके लिए वो बतौर पार्टी वर्कर बीजेपी में शामिल होना चाहती हैं. जयाप्रदा उत्तर प्रदेश के रामपुर से दो बार सपा सांसद रह चुकी हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया है.

Jaya Prda in BJP

जयाप्रदा ने फ्राइडे को कहा,‘मैं पार्टी वर्कर के रूप में भाजपा में शामिल होना चाहती हूं. मैं चुनाव लडऩे या किसी पोस्ट की आशा में ऐसा नहीं कर रही.’ इस सवाल पर कि अगर वह बीजेपी में पहले शामिल होतीं तो उन्हें आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतारा जाता, जयाप्रदा ने कहा,‘मैंने कभी ऐसा नहीं कहा. मैंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन मीडिया ने इसे तूल दिया. मैंने कभी टिकट बंटवारे के बारे में कुछ नहीं कहा.’ 90 के डिकेट में पॉलिटिक्स में कदम रखने वाली जयाप्रदा तेलुगु देशम पार्टी, सपा और रालोद में रह चुकी हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk