बॉडी बिल्‍डर vs मॉन्‍सटर
इस फिल्‍म का मेन हीरो है विक्रम, जोकि एक बॉडी बिल्‍डर है उसे बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक है. उसका एक सपना है कि वह मि. तमिलनाडू  का टाइटल अपने नाम करे, हालांकि इसके लिये वह बहुत मेहनत भी करता है. वह अपना आधा समय वर्क आउट में ही निकाल देता है, वहीं बॉडी फिट रखने के लिये खाने-पीने में भी वह काफी पजेसिव है. हालांकि इस दौरान उसके जीवन में कुछ बदलाव आता है, जब उसका क्रश सामने आ जाता है. एक सक्‍सेसफुल मॉडल दिव्‍या (एमी जैक्‍सन) से उसकी मुलाकात होती है और वह उसको दिल दे बैठता है. इसके बाद धीरे-धीरे उनका प्‍यार परवान चढ़ने लगता है. इस बीच इन लव बर्ड्स की लाइफ में कुछ अजीबोगरीब घटनायें होने लगती हैं. दूसरी ओर एक मेल मॉडल है जॉन, वह भी दिव्‍या को पाना चाहता है. वहीं एक इंडस्ट्रिलियस्‍ट (रामकुमार) भी दिव्‍या के पीछे पड़ जाता है. तभी इन सब के बीच एक मॉन्‍सटर आता है, जिसके बाद शुरु होता है धमाकेदार एक्‍शन.

I

U/A: Action/Fantasy/Romance
Director: S. Shankar
Cast: Vikram, Amy Jackson, Upen Patel, Ramkumar Ganesan
movie review : एक्‍टर नहीं डायरेक्‍टर की मेहनत है फिल्‍म 'i'

दर्शकों को बांधे रखती है
अब अगर इस फिल्‍म की स्‍टोरी लाइन पर बात करें, तो इसकी कहानी भी शंकर ने ही लिखी है. शंकर ने इस फिल्‍म की कहानी को बहुत ही सुलझे हुये तरीके से पेश किया है. उनका मकसद साफ है कि यह फिल्‍म दर्शकों को एंटरटेन करे. हालांकि उनकी यह कोशिश काफी हद तक सफल भी हुई. 3 घंटे की यह फिल्‍म आपको पूरी तरह से बांध के रखेगी. इसमें आपको कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होगी. अब अगर आप मॉन्‍सटर जैसी मूवीज देखने के शौकीन है, तो यह आपके लिये एक शानदार फिल्‍म होगी. इसके अलावा फिल्‍म I के गाने भी आपको पसंद आयेंगे. खासतौर पर एक गाना है, जिसमें कि हीरो गाना गाते-गाते अपने आसपास की चीजों में अपनी प्रेमिका को ढूंढने लगता है.

डायरेक्‍टर चलाता है मूवी
एस. शंकर की यह फिल्‍म I एक नई तरह की मूवी है. इसकी सबसे बडी खासियत है कि इसे एक्‍टर नहीं बल्कि डायरेक्‍टर चलाता है. फिल्‍म का डायरेक्‍शन हो या फिर स्‍टोरी, दोनों विभागों में शंकर ने कमाल का काम किया है. I मूवी आपको एक अलग एक्‍सपीरियंस देगी. वहीं जब किसी मॉन्‍सटर मूवी की बात होती है, तो इसमें मेक-अप का रोल काफी अहम हो जाता है. हालांकि फिल्‍म I में शंकर ने इस काम को भी अच्‍छी तरह संभाला. 180 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्‍म, एक बड़े बजट वाली फिल्‍मों की कैटेगरी में आती है. फाइनली कहा जायें तो, यह वन टाइम वॉच मूवी है. इसे आपको जरूर देखना चाहिये. फिलहाल इस फिल्‍म को आप एक्‍टर नहीं बल्कि डायरेक्‍टर के लिये देखने जा सकते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk