नई दिल्ली (पीटीआई)। दिवंगत नेता अरुण जेटली की आज सोमवार को पहली पुण्यतिथि मनाई जा रही है। लंबी बीमारी से जूझने के बाद पिछले साल 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। ऐसे में आज उनकी पहली पुण्यतिथि के माैके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया कि इसी दिन, पिछले साल, हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, चतुराई, कानून पर पकड़ और बेहतरीन व्यक्तित्व था।दिवंगत नेता की याद में आयोजित प्रार्थना सभा मैंने उन्हें कुछ यूं याद किया था। पीएम मोदी ने पिछले साल जेटली के लिए आयोजित शोक सभा में अपने भाषण का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया था।


जे पी नड्डा सहित अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा के एक प्रमुख नेता और दशकों तक पार्टी के भरोसेमंद सदस्य रहे अरुण जेटली, भगवा पार्टी की नीतियों और विचारधारा के एक मुखर चैंपियन थे, और उनके गर्म व्यक्तित्व और मिलनसार शिष्टाचार ने उन्हें राजनीतिक स्पेक्ट्रम में दोस्त बना दिया। उन्होंने पहली मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया और सार्वजनिक जीवन में एक वकील से लेकर एक राजनेता और एक क्रिकेट प्रशासक तक की जिम्मेदारी संभाली थी।
अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे क्योंकि वह उस समय फ्रांस यूएई-बहरीन की यात्रा पर थे। हालांकि पीएम ने जेटली के निधन की खबर मिलते ही उनके परिवार से फोन पर बात कर संवेदनाएं व्यक्त की थी। वहीं तीन दिन बाद भारत लाैटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजिलि देने उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दााैरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता और उनके बच्चों से मुलाकात की थी। इस दाैरान वह काफी भावुक थे।

National News inextlive from India News Desk