नई दिल्ली (एएनआई)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार को सरदार और हरियाणवी जाटों पर अपने बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने ट्वीट किया कि अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में, मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे में कुछ लोगों के विचारों का उल्लेख किया था। मेरी धारणा किसी भी समुदाय को आहत करने के लिए नहीं थी। मुझे पंजाबी और जाट दोनों समुदायों पर गर्व है। मैं उनके बीच में लंबे समय तक रहा हूं।
पंजाबी और जाट समुदायों के योगदान को सलाम करता हूं
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मेरे कई अभिन्न मित्र इस समुदाय से हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं व्यक्तिगत रूप से इसके लिए माफी मांगता हूं। बिप्लब कुमार देब कुमार ने कहा, मैं हमेशा देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदायों के योगदान को सलाम करता हूं। भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों द्वारा निभाई गई भूमिका पर सवाल उठाने की मैं कभी कल्पना नहीं कर सकता।
48 सेकंड का एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया
बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का करीब 48 सेकंड का एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो क्लिप में, देब को यह कहते हुए सुना जा सकता है, जब हम पंजाबियों के बारे में बात करते हैं, तो हम कहते हैं कि सरदार किसी से डरते नहीं हैं। उनके पास बहुत ताकत है लेकिन वे कम दिमाग वाले हैं। वह कहते हैं कि हरियाणा के जाटों को शारीरिक रूप काफी स्वस्थ होते हैं लेकिन उनके पास सीमित दिमाग है।
National News inextlive from India News Desk