गेल-मैक्सवेल को किया आउट
हरभजन ने आईपीएल7 के 14 मैचों में 6.47 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लिए हैं. आईपीएल 7 में स्पिनरों की बात करें तो सुनील नाराण और अक्षर पटेल के अलावा शायद ही कोई स्पिनर किसी टीम के ओपनिंग अटैक को फेल करने में कामयाब रहा. लेकिन इस मौके पर हरभजन सिंह ने ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया.
वापसी की कोशिश
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं कई बार नजरअंदाज महसूस करता हूं और यह अच्छा अहसास नहीं है. भारतीय टीम में चयन नहीं होने से दुख होता है. इस साल आईपीएल में मेरा प्रदर्शन सभी ने देखा. मैं वही कर सकता हूं जो मेरे हाथ में है. हरभजन ने कहा कि भले ही मैं टीम चयन के दौरान नजरअंदाज किए जाने से दुखी हूं लेकिन टीम में वापसी की कोशिश करता रहूंगा. भारतीय स्पिनरों में मैंने सबसे उम्दा गेंदबाजी की थी.
मेरे पास उम्र है
इंडिया के सबसे सक्सेसफुल स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने भविष्य के बारे में चयनकर्ताओं से बात की है तो इस पर उन्होंने कहा कि मेरा काम गेंदबाजी करना और टीम के लिये मैच जीतना है जो मैं कर रहा हूं. इसके अलावा मैं कुछ नहीं सोचता. अभी मेरे पास उम्र है और मेरा मानना है कि मैं टीम इंडिया के लिए फिर खेल सकता हूं.’
Cricket News inextlive from Cricket News Desk