सवाल : आपने बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ फिल्म 'The Myth' में काम किया है. अब बॉलीवुड फिल्म के बारे में आपका क्या ख्याल है.
जवाब : मैंने बहुत कम बॉलीवुड फिल्में देखी हैं, लेकिन मुझे '3 Idiots' बहुत पसंद आई. फिल्म को हॉन्ग कॉन्ग में भी बहुत पसंद किया गया. इसको देखने के बाद मैं रातों-रात आमिर खान का फैन बन गया. अब मैं इस साल अपनी फिल्म 'कुंगफू योगा' को भारत में शूट करने पर विचार कर रहा हूं.
सवाल : फिल्म 'Dragon Blade' में अपने किरदार के बारे में कुछ बताइये.
जवाब : फिल्म में मैंने Huo An का किरदार निभाया है, जोकि Huo Qubing का गोद लिया हुआ बेटा होता है. इसमें मैं चीन की पश्चिमी सीमा पर तैनात सुरक्षा दस्ते का कमांडर बना हूं, जो विभिन्न जातियों के लोगों के बीच और सिल्क रोड पर शांति बनाए रखने में मदद करता है. Huo An वो आदमी है जो शांति और अपने दुश्मन को भी दोस्त बना लेने पर विश्वास रखता है. कुल मिलाकर मैं इस फिल्म के माध्यम से लोगों और खासकर अपने फैन्स को शांति कायम रखने का संदेश दे रहा हूं.
सवाल : आपकी ज्यादातर फिल्में कॉमेडी और मार्शल आर्ट का एक समामेलन होती हैं. 'Shinjuku Incident' और 'The Karate Kid' को छोड़कर आपने कभी भी ड्रामा फिल्म को लेकर कुछ नहीं किया. क्या आप पर कभी बार-बार एक ही चीज करने का आरोप नहीं लगाया जाता.
जवाब : बीते सालों में दर्शकों ने मेरी लगभग सभी फिल्मों को पसंद किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपनी हर फिल्म में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करता हूं. मैं अपने दर्शकों को हमेशा कुछ नया देकर आश्चर्यचकित करने पर विश्वास रखता हूं. कुल मिलाकर मैं हर बार कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करता रहता हूं.
सावाल : फिल्म 'Dragon Blade' में जॉन कूसक और एड्रीन ब्रोडी के साथ आपका अनुभव कैसा रहा.
जवाब : दोनों के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगा. दोनों ही काफी प्रोफेशनल हैं. जॉन एक ब्रिलियंट एक्टर हैं और सेट पर आने के समय वे अपने साथ काफी सारे नए विचार भी लेकर आते हैं. मुझे याद है जब वह हथियारों से लड़ना सीख रहे थे, वह तलवारों से बहुत ज्यादा परिचित नहीं हैं. फिर भी वह एक बेहतरीन किक बॉक्सर हैं. उन्होंने ही मुझे तेज इंग्िलश में डायलॉग बोलना सिखाया. वो वाकई एक अच्छे शिक्षक भी हैं. एड्रीन के बारे में बात करें तो वह काफी विनम्र हैं और हमेशा कुछ न कुछ सीखने पर विश्वास रखते हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि अपने पास से मैं उन्हे कुछ वीडियो टेप दे दूं, जिससे वह डांस, एक्शन और ड्रामा सीख सकें. उन्हें किसी असिस्टेंट की कोई जरूरत नहीं है. वो अपने आप में ही काफी हैं.
सवाल : आपके हिसाब से लोग फिल्म 'Dragon Blade' को क्यों देखेंगे.
जवाब : मैं मानता हूं कि फिल्म की पेचीदा कहानी लोगों को खूब पसंद आएगी. इसके लड़ाई वाले सीन और गाने भी लोगों को खूब पसदं आएंगे. .
सवाल : आप अब तक लगभग 150 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब आपको कैसे लगता है कि आप वाकई एक एक्टर के रूप में विकसित हो गए हैं.
जवाब : कभी भी किसी जवान किरदार के लिए काम करने के लिए मैं त्वचा को तवज्जोह नहीं देता. इसके इतर मैं जिस चीज को तवज्जोह देता हूं वो है डांस, एक्शन, लेकिन हां आप अगर आज के ऑडियंस से कहें कि पुराने जमाने वाले जैकी चेन को देखें, तो वो सो जाएंगे. इसलिए करेक्टर को जिंदा रखने के लिए उसमें कुछ नया लाना जरूरी है बस. तो हमेशा कुछ नया करता आया हूं और करता रहूंगा.
सवाल : खुद से ही फिल्म में सारे स्टंट करने की वजह से अब तक आप अपने शरीर की लगभग सभी हड्डियों को तोड़ चुके हैं, फिल्म मेकिंग में भी खुद को आजमा चुके हैं और UNICEF के अच्छे एम्बेसेडर भी बन चुके हैं. अब आपके लिए अचीव करने को क्या बाकी रह गया है.
जवाब : अभी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो मैं अभी भी करना चाहता हूं, लेकिन जिंदगी बहुत छोटी है. इसलिए अब मैं सिर्फ अच्छी फिल्में बनाने और चैरिटी के काम करने पर ज्यादा ध्यान देता हूं.
सवाल : आपके भविष्य के क्या प्रोजेक्ट्स हैं.
जवाब : अगले पांच साल मैं कई फिल्मों में व्यस्त हूं, जैसे 'कुंगफू योगा' और 'CZ12'.
Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk