ऐसा चाहती है कंपनी
इस क्रम में आसपास के स्मार्टर तरीकों को अपनाकर कंपनी स्मार्ट मोबीलिटी के क्षेत्र में अपने पांव पसारना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने एक नया रणक्षेत्र तैयार कर लिया है। ऐसे में लगातार बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए कंपनी की ये नई खोज काफी सहूलियत भरी होगी।

इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है ये प्लान
यह प्लान हुंडई के फ्यूचर मोबीलिटी प्रोजेक्ट (IONIQ) का एक हिस्सा है। इसका खुलासा मंगलवार को कंपनी के ऑटोमेकर्स और वाइस चेयरमैन चुंग-इयू सुन ने जेनेवा ऑटो शो के दौरान किया। अब देखना ये है कि हुंडई का ये नया अविष्कार ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कौन सी नई क्रान्ति लाता है।  

एक और नया अविष्कार होगा सामने

वैसे इस मिनी इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर के अलावा हुंडई एक और नया अविष्कार जल्द ही करेगी। रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि ये एक पहनने वाला रोबोट होगा। इसके बारे में इतना बताया सिर्फ कि ये रोबोट खासकर सीनियर सिटीजन्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसको पहनकर ये सीनियर सिटीजन्स आसानी से अपने सारे काम कर सकेंगे। कंपनी अभी अपने इस अविष्कार पर फिलहाल काम कर रही है।

inextlive from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk