दिल्ली में डीलर्स Rs. 25,000-40,000 में और मुंबई में Rs. 50,000 तक लेकर इस कार को प्रीबुक कर रहे हैं.

इस कार में 1.1-लीटर यू2 डीजल और 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मिल इंजन के ऑपशंस मिलेंगे. 1.1लीटर यू2 डीजल इंजन इंडियन मार्केट में नया है तो ये इस कार के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है.

                

ग्रैंड आई10 में आपको मिलेंगे एक्साइटिंग फीचर्स. आपकी जर्नी के एक्सपीरियंस को एकेसाइटिंग और आरामदायक बनाएगें रियर कार वेंट्स जो इस लेवेल की कार में पहली बार मिलेंगे. ड्राइवर के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर की सीट एड्जस्टेबल बनाई गई है जिसकी हाइट को एडजस्ट किया जा सकता है. इसके अलावा रिवर्सिंग कैमरा, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम्स(इलेक्टिकली ऑपरेटेड रियर व्यू मिरर्स) जैसे और भी कई फीचर्स इस कार को बनाते हैं खास.  

रेग्युलर आई10 के मुकाबले ग्रैंड आई10 का व्हीलबेस ज्यादा लंबा है जिसकी वजह से कार ज्यादा स्पेशियस है. इस कार का स्टार्टिंग प्राइस Rs.4.5-5 लाख के बीच में एक्सपेक्ट किया जा रहा है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk