न्यू ईयर पर आएगी Elite i20
हुंडई इंडिया ने नए साल के मौके पर इंडियन मार्केट में हुंडई i20 इलाईट को लांच करना तय किया है. कंपनी ने अपनी इस कार से क्लोज कंपटीटर्स को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है. गौरतलब है कि यह कार वॉक्सवैगन क्रॉस पोलो, टोयोटा ईटियोस क्रॉस और फिएट एवेंचुरा को टक्कर देने की कोशिश करेगी. कंपनी इस कार को हुंडई की ही दूसरी कार ix25 कॉंपेक्ट एसयूवी के इंट्रोडक्शन के साथ लांच कर सकती है. उल्लेखनीय है कि हुंडई की क्रॉसओवर मॉडल स्पेशल फीचर्स से लैस है. इन फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलेम्प्स, पेटल शेप्ड एलॉय, एलईडी रनिंग लेम्प्स शामिल है.
चेन्नई में जारी है टेस्टिंग
हुंडई की इस नई पेशकश को चेन्नई के बाहरी इलाकों में टेस्टिंग राइड्स के दौरान आसानी से देखा जा सकता है. कंपनी ने इस कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्रंट और रियर स्किड गार्ड्स, साइड बॉडी क्लेडिंग और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के ग्राउंड क्लियरेंस को भी बढ़ाया है जिससे यह कार देशभर की रोड्स पर आसानी से चल सके. हालांकि इस कार के इंजन को हेचबेक मॉडल जैसा ही रखा गया है. मसलन पेट्रोल मॉडल में 1.2 प्रति लीटर वाला इंजन है और डीजल वेरिएंट में 1.4 प्रतिलीटर यू2 सीआरडीआई यूनिट है.
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk