11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्‍ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
ध्वनि से 20 गुना ज्यादा तेज
जर्मन एयरोस्पेस सेंटर एक ऐसा सबऑर्बिटल यात्री विमान बना रही है, जिसकी रफ्तार ध्वनि से भी 20 गुना ज्यादा होगी। इस यात्री विमान का निर्माण होने से यूरोप से अमेरिका का सफर केवल 60 मिनट में संभव हो जायेगा। यह देखने में अंतरिक्ष यान जैसा ही होगा। इसका एक भाग ऑर्बिटर का बना होगा, जिसमें यात्री बैठेंगे। जबकि दूसरा भाग एक बूस्टर स्टेज इंजन होगा, जिसमें इको फ्रेंडली ईंधन का इस्तेमाल किया जायेगा।

11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्‍ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
विमान में लगे होंगे 11 इंजन
इस विमान की लंबाई 83.5 मीटर होगी। यह स्पेसलाइनर सात किलोमीटर प्रति सेकेंड की अधिकतम रफ्तार से उड़ पाने में सक्षम होगा। इस हिसाब से यह प्रति घंटे में 25 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर सकेगा। हालांकि इसकी अधिकतम रेंज 18 हजार किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट के पैसेंजर विमान में 2 जबकि बूस्टर विमान में 9 इंजन लगे होंगे। यह भी पढ़ें : 42 हजार एलईडी बल्बों के साथ आई रंग बदलने वाली ये अनोखी कार, आप भी देखें

11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्‍ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
रॉकेट प्रक्षेपण की तरह भरेगा उड़ान
इसके उड़ान के लिए रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल का प्रयोग होगा, जिसका उपयोग रॉकेट लॉन्चिंग में भी होता है। ईंधन के रूप में तरल हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का इस्तेमाल होगा। महज 10 मिनट में ही यह ध्वनि से 20 गुना ज्यादा रफ्तार पकड़ लेगा। 80 किमी की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद रीयूजेबल व्हीकल इससे अलग हो जायेगा।

11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्‍ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
2030 तक बनकर होगा तैयार
एयरोस्पेस सेंटर के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर करीब 33 अरब डॉलर का खर्च आयेगा। इस हाइपरसोनिक यात्री विमान के साल 2030 तक बनने की संभावना है। यह भी पढ़ें : बचपन की हसरत पूरी करने को दुल्हन बैठी हेलीकॉप्टर में, फिर कभी नहीं उतरी! 

11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्‍ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
एक दिन में भरेगा 15 उड़ान
उम्मीद की जा रही है कि यह स्पेसलाइनर एक दिन में 15 उड़ानें भरेगा। अगर ऐसा होगा तो ये किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सर्वाधिक संख्या होगी। इस परियोजना में यूरोपियन यूनियन भी जर्मन एयरोस्पेस सेंटर-डीएलआर को सहयोग दे रही है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk