कानपुर (फीचर डेस्क)। हैदराबाद बेस्ड फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने कॉपीराइट वॉयलेशन के मामले में अपकमिंग हिंदी फिल्म झुंड के मेकर्स और इसमें लीड रोल कर रहे अमिताभ बच्चन को कानूनी नोटिस भेजा है। नंदी ने 'स्लम सॉकर' के फाउंडर विजय बरसे को भी नोटिस भेजा है, जिनकी जिंदगी पर यह फिल्म बनने की बात कही गई है।
ये है पूरा मामला
नंदी ने यह आरोप भी लगाया कि फिल्म के मेकर्स की तरफ से उन्हें धोखा दिया गया है और अब फिल्म की रिलीज रोकने के लिए अदालत जाने का मन बना रहे है। नंदी का दावा है कि उन्होंने 2017 में फिल्म बनाने के राइट्स खरीद लिए थे। यह एक स्लम सॉकर खिलाड़ी अखिलेश पॉल पर बेस्ड होगी, जो होमलेस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के कैप्टन थे।
Diwali 2019: शाहरुख से लेकर करीना कपूर तक अपने घरों में इस तरह मनाएंगे दिवाली
रजिस्टर करवा रखी है कहानी और स्क्रिप्ट
नंदी ने 11 जून, 2018 को तेलंगाना सिनेमा राइटर्स एसोसिएशन के साथ कहानी और स्क्रिप्ट को रजिस्टर्ड करने का दावा किया है। वहीं मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले ने विजय बरसे की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे हैं, जो अखिलेश के कोच हैं। यही वजह है कि कॉपीराइट वॉयलेशन की बात हो रही है।
features@inext.co.in
'गुलाबो-सिताबो' की रिलीज डेट हुई प्रीपोन, अब अप्रैल नहीं आएगी फरवरी में
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk