यह कुत्ता मरेगा नहीं...

केरल के बीड़ी कारोबारी मोहम्मद निशाम ने गार्ड को कुचलते समय कहा था यह कुत्ता मरेगा नहीं। बीड़ी किंग कहे जाने वाले निशाम ने अपनी हमर से 51 साल के चन्द्रबोस को कुचल दिया था। उसके बाद वह चन्द्रबोस को कार से 700 मीटर तक घसीटते हुए ले गए और कार दीवार में घुसा दी। चंद्रबोस को दीवार से सटाते हुए वह चिल्लाया था यह कुत्ता मरेगा नहीं। जज ने गुरुवार को यह बात निशाम को सजा सुनाने से पहले कही।

गेट खोलने में देर हुई तो कुचल डाला

निशाम ने कोर्ट में कहा कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त है। उसे सजा देने में नरमी बरती जाए। विशेष अभियोजक सीपी उदयभानु ने तर्क दिया था कि करोबरियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए क्योंकि वो समाज के लिए खतरा बन चुके हैं। निशाम को पिछले साल जनवरी में अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने चार्ज शीट में लिखा था कि निशाम ने गाड़ी चलाते समय शराब पी रखी थी। वह चंद्रबोस द्वारा जल्दी गेट न खोलने के चक्कर में बहुत गुस्से मे आ गया था। इस घटना के तीन हफ्ते बाद चन्द्रबोस की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

एक साल बाद मिला न्याय

कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने चंद्रबोस के परिवार के लिए पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था। परिवार में चन्द्रबोस की पत्नी और उसके दो बच्चे हैं। जज ने बताया कि निशाम का पूरा सामराज्य पांच हजार करोड़ का है। मिडिल ईस्ट में बड़े होटलों और रियल स्टेट के बड़े कारोबारी के रूप ने निशाम की पहचान थी। चंद्रबोस की पत्नी ने कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं कि हमे एक साल बाद न्याय मिला।

निशाम पर हैं 13 अपराधिक मामले

निशाम की जेल में बिताई गई अवधि काफी विवादास्पद रही है। जेल में पुलिस अधिकारियों के साथ उसके शानदार भोज की तस्वीरें भी एक बार सामने आईं थीं। उसे वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के चलते उस समय भी काफी विवाद हुआ था। इस मामले में पांच पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था। निशाम एक नहीं कई मामलों में अपराधी था। उस पर 13 केस दर्ज थे। इनमें से ज्यादातर केस कोर्ट के बाहर सेटल हो गए थे।

National News inextlive from India News Desk