21, 600 किलो बाल बेचे गए
आंध्रप्रदेश के तिरुमाला मंदिर में प्रति दिन बाल चढ़ाए जाते हैं। दूर-दूर से भक्त यहां अपनी मन्नत पूरी होने पर बाल चढ़ा जाते हैं। ऐसे में बालों का इतना भंडार हो जाता है कि मंदिर ट्रस्ट को इसकी नीलामी करनी पड़ती है। इस साल करीब 21,600 किलो बाल बेचे गए जिससे 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई।
भाग्य बदलने के लिए हाथ की रेखाएं बदल रहे लोग, जानें कैसे
लंदन में है काफी डिमांड
मंदिरों में आपके द्वारा चढ़ाए गए बालों को बेच दिया जाता है। लंदन समेत कई पश्चिमी देशों में इनकी अच्छी खासी डिमांड है। अंतराष्ट्रीय बाज़ार में इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इन्हें ‘काला सोना’ भी कहा जाता है। हालांकि इन बालों को ऐसे ही नहीं भेज दिया जाता है इनकी काफी साफ-सफाई की जाती है। सबसे पहले इन बालों को प्रोसेसिंग के लिए कारखाने ले जाते हैं। जहां इन बालों को हाथों से सुलझाया जाता है जो कि काफी मेहनत का काम है। कभी-कभी बालों को सुलझाने के लिए पतली सुई का इस्तेमाल भी किया जाता है। आखिर में इन बालों पर कंघा करके इन्हें लंबाई के हिसाब से अलग-अलग बंडल में रख दिया जाता है। इन बालों को फिर एसिड के जरिए कीटाणुओं से मुक्त करते हैं। अब जो साफ बाल तैयार होते हैं उनसे पुरुषों और महिलाओं के लिए कई तरह की विग बनती हैं। ये विग विदेशों में बेची जाती है।
विदेशों में मोटी कीमत में बेच दिए जाते हैं आपके मुंडन के बाल
Weird News inextlive from Odd News Desk