फिल्म : हम दो हमारे दो
कलाकार: कृति सैनन, राजकुमार राव, परेश रावल, रत्ना पाठक शाह
निर्देशक : अभिषेक जैन
चैनल : डिजनी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग : 3.5 स्टार
क्या है कहानी
फिल्म की नायिका नायक से बस एक ही शर्त पर शादी करने को तैयार है कि वह चाहती है कि वह एक ऐसे लड़के से शादी करे, जिसके परिवार में माता पिता दोनों हों। साथ ही लड़के ने एक डॉगी को भी एडॉप्ट किया हो। अब ऐसे में लड़का करे तो क्या करे। उसको प्यार तो हो गया है। लेकिन वह एक अनाथ है। प्यार खो न दे, इसलिए वह नकली माता पिता को खोज में निकलता है। संयोग ऐसा कि पुरुषोत्तम यानी परेश रावल जब पिता बनने को तैयार होते हैं तो उनकी पत्नी के रूप में दीप्ति यानी रत्ना पाठक शाह को ढूंढ लाते हैं जो कभी पुरुषोत्तम की गर्ल फ्रेंड रही है। प्यार में लोगों ने ताज महल बना दिया। लेकिन इस फिल्म में नायक किस हद तक जाता है। यह देखना बेहद दिलचस्प है।
क्या है अच्छा
बिना सिर पैर की कॉमेडी नहीं है, फैमिली इमोशन है, खूब कॉमेडी है, दमदार परफॉर्मेंस है, ऋषिकेश मुखर्जी सरीखे फिल्मों की याद दिलाएगी। साथ ही परिवार की अहमियत को लेकर एक अच्छा मेसेज भी दे रही है।
क्या है बुरा
फिल्म की अवधि थोड़ी कम की जा सकती थी।
अभिनय
कृति लगातार दिलचस्प फिल्में कर रही हैं। वह परफॉर्मेंस बेस्ड फिल्मों की क्वीन बनती जा रही हैं। राजकुमार लंबे समय बाद अपने फॉर्म में दिखे हैं। परेश और रत्ना की वजह से यह फिल्म यादगार कॉमेडी फिल्म बन गई है।
वर्डिक्ट
दीवाली के मौके पर आ रही है फिल्म। दर्शक ऐसी हल्की फुल्की देखना पसंद करते हैं। सो, यह फिल्म कमाल करेगी।
Review by: अनु वर्मा
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk