फोन का डिजाइन और इसकी क्वालिटी
Huawei Honor 6 की सबसे आकर्षित करने वाली खूबी थी उसका हल्का वजन. फोन की ये खासियत खुद को दोहराती है Huawei Honor 6 Plus में. ये फोन सिर्फ 165 ग्राम पतला और मोटाई में 7.5 mm है. ये डिवाइस 5.5 इंच स्क्रीन वाला है और इसके फ्रंट फेस पर ऊपर से नीचे तक किनारे का हिस्सा कुछ ज्यादा ही उभरा हुआ है. बल्कि इसके किनारे इतने पतले नहीं हैं, जितना कि इसके फ्लैगशिप डिवाइस में देखने को मिला था. इसके ऊपर के किनारे पूरी तरह से फ्लैट हैं और इसके कॉर्नर्स घुमावदार हैं. फोन का पीछे का हिस्सा कार्बन फाइबर मटीरियल की 6 लेयर्स से मिलकर बना है, जिसको कंपनी बुलेटप्रूफ करार देती है. फोन पर वॉल्युम रॉकर और पावर को बंद करने और ऑन करने का बटन इसके दाहिने ओर नीचे की तरफ दिए गए हैं. यहीं पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. फोन पर हैडफोन जैक IR ब्लास्टर के साथ इसके टॉप पर दिया गया है. कुल मिलाकर फोन की बिल्ड क्वालिटी इसके हल्के वजन को देखते हुए अच्छी है.
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
Huawei Honor 6 Plus पर आपको मिलता है हाई सिलिकॉन Kirin 925 SoC, जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. यहां क्वाडकोर Cortex A7 और quad-core Cortex A15 प्रोसेसर्स भी हैं. मैमोरी के नाम पर है 3GB की रैम. जाहिर सी बात है कि इन सबको देखते हुए हम यह मान सकते हैं मेन्यु से वेब पेज पर जाने और आने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसके अलावा फोन पर है 32GB का इंटरनल स्टोरेज, जिसे माइक्रो एसडी कोर्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
फोन का OS और बैट्री
पहली नजर में देखें तो फोन और उसके नाजुक बटन्स (होम, बैक और मैन्यु के बटन) के आकार को देखते हुए कोई भी धोखा खा सकता है इसपर एंड्रॉयड 5.0 लॉपीपॉप ओएस का, जबकि इस पर दिया गया है एंड्रॉयड 4.4.2 आउट ऑफ द बॉक्स ओएस. यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस में अपग्रेड हो जाएगा. Huawei को Emotion UI 3.0 स्किन atop एंड्रॉयड ओएस पर रखा गया है. इसके बाद जब हम बैट्री पर आते हैं तो इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए धन्यवाद करते हैं इसकी 3900 mAh बैट्री का, जो Honor 6 Plus को पावर देता है.
कैमरा
फोन पर कैमरा कुछ इस तरह का दिया गया है, जो इसे प्रतिस्पर्धा से थोड़ा अलग बनाता है. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि ऐसा सिर्फ एक फोन में नहीं बल्कि दोनों मॉडल्स में है. फोन पर है 8MP का रियर कैमरा, जिसे डुअल LED फ्लैश के साथ ही रखा गया है. Huawei के प्रतिनिधियों की मानें तो इसका डुअल कैमरा सेटअप तेज AF स्पीड पर काम करता है. कुल मिलाकर फोन के दोनों कैमरे बेहतरीन हैं.
निष्कर्ष
Huawei ने इस Honor 6 Plus की कीमत रखी है 26,499 रुपये. यह कीमत हमें महंगे फोन्स की ओर देखने पर मजबूर करती है. इसकी कीमत को सुनकर हम चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की ओर भी देखने लगते हैं. जैसे OnePlus One और Xiaomi Mi4. ऐसे में हमें Honor 6 Plus को खरीदने का फैसला लेने से पहले इसकी परफॉर्मेंस को जांचने की जरूरत पड़ती है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk