HTC One E8
HTC One E8 बेसिकली One M8 का चीपर वर्जन है. यह स्मार्टफोन देखने में अच्छा है. यह पॉलीकॉर्बोनेट से बना है जिससे यह प्लास्टिक जैसा नहीं दिखता. लेकिन डिजाइन के मामले में इसमें कुछ भी नया नहीं है. इसकी पांच इंच की स्क्रीन, गोरिल्ला ग्लास और फुल HD 1080p डिस्प्ले एचटीसी पहले भी ऑफर कर चुका है. इसकी कीमत 34,900 है जोकि थोड़ी ज्यादा है. क्योंकि इसमें सारी चीजें वहीं हैं जो कंपनी पहले ही दे चुकी है. इसमें 2.5 GHz का क्वैड कोर प्रोसेसर है. 16 GB इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2GB रैम है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए Bluetooth 4.0, WiFi और 3G है. कंपनी के मुताबिक 12 अगस्त तक इसमें 4G LTE अपडेट कर दिया जाएगा. फोन में 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा है. बैट्री 2600 mAh की है. HTC One E8 अपने नजदीकी कॉम्पिटीटर्स जैसे Samsung Galaxy S5 से थोड़ा सा बेटर है. जो एक स्मार्टफोन के लिए 35,000 खर्च कर सकते हैं, उनके लिए यह फोन राइट च्वाइस है.
HTC Desire 616
इस स्मार्टफोन में 1.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 1 GB रैम और 4GB टोटल स्टोरेज है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसका प्रोसेसर तो बहुत अच्छा है लेकिन रैम और स्टोरेज काफी कम है. इसमें 8 MP का रियर कैमरा और 2 MP का फ्रंट कैमरा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ है. बैट्री 2000 mAh की है. कंपनी के मुताबिक यह 3जी पर 14 घंटे का टॉकटाइम देती है. इसकी बैट्री काफी अच्छी है. इसकी कीमत 16,900 रुपये है. Desire 616 को एक अच्छा मिड बजट फोन माना जा सता है.
वर्डिक्ट
दोनों फोन डुअल सिम हैं. लेकिन सबसे बड़ी कमी है स्टोरेज की. एचटीसी ने ये फोन ऐसे टाइम पर लॉन्च किए हैं जब मार्केट में ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है. One E8 बेशक एक एलेगेंट लुकिंग फोन है. पॉलीकार्बोनेट से बने होने के बावजूद यह टैकी नहीं लगता. लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. Desire 616 में अगर स्टोरेज को छोड़ दें तो बाकी सारे फीचर्स अच्छे हैं. यह एक अच्छा मिड बजट स्मार्टफोन है.
Powered by- TECH2
Technology News inextlive from Technology News Desk