5.5 इंच की है डिस्प्ले
एचटीसी कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन One A9 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट Android 6.0 Marshmallow ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको Snapdragon 617 octa-core प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 3जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी।



13 एमपी का रियर कैमरा
कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट One A9 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। वहीं इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 4एमपी का होगा। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो One A9 में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बैटरी बैक-अप में यह बेहतरीन है. इसमें आपको 2150mAH की बैटरी मिलेगी। वहीं अगर कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें Gold, Silver और Garnet Red कलर मिलेगा। इसकी कीमत 26,000 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk