5.5 इंच की है डिस्प्ले
एचटीसी कंपनी ने इंडियन यूजर्स के लिये अपना यह नया स्मार्टफोन पेश किया है. अब अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर बात करें, तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन Desire 816G में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है, जिसमें कि आपको एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस मिलेगा. वहीं अब अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. जबकि इसके पिछले वाले वर्जन में 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया था. फिलहाल इस Desire 816G में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले भी मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
13 एमपी का रियर कैमरा
एचटीसी कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Desire 816G को खासतौर पर सेल्फी यूजर्स के लिये बनाया है. हालांकि अब अगर कैमरे की बात की जाये तो इसमें आपको 13 एमपी रियर कैमरा मिलेगा. जबकि 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसमें कि एलईडी फ्लैश उपलब्ध होगा. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Desire 816G में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बैटरी बैक-अप पर गौर करें, तो इसमें आपको 2600mAH की बैटरी मिलेगी. वहीं अब कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें आपको White और Black कलर उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन:-
Model | HTC Desire 816G |
Sim | Dual SIM |
Display | 5.5-inch (720 x 1280 pixels) LCD capacitive touchscreen |
Memory | RAM 1GB, ROM 8GB |
Connectivity | GPRS, EDGE, 3G, Wifi, Bluetooth, USB |
Camera | Front- 5, Rear-13MP with LED Flash |
OS | Android OS, v4.4.2 (KitKat) |
CPU | Octa-core 1.7 GHz Krait 400 |
GPU | Adreno 330 |
Battery | 2600 mAh battery |
Price | Rs. 19,990 |
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk