कानपुर। ऋतिक ने कुछ घंटो पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर साझा किया है कि उनके पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन को कैंसर है। ऋतिक ने इस पोस्ट में अपने पिता के साथ सुबह जिमिंग के दौरान ली गई एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ ही ऋतिक ने फैंस से उनके कैंसर के बारे में साझा किया है। तस्वीर पर ऋतिक ने कैप्शन दिया, 'मैंने अपने पापा से आज सुबह एक तस्वीर के लिए पूछा, मुझे पता था कि वो सर्जरी वाले दिन जिम बिल्कुल भी मिस नहीं करेंगे। मैं जितने भी लोगों को जानता हूं उनमें से वो सबसे स्ट्रांग हैं। वो कैंसर की पहली स्टेज से जूझ रहे हैं। कुछ हफ्तों पहले ही उनकी कैंसर की पहली स्टेज के बारे में पता चला है।'
ऋतिक इमोशनल हो कह गए ये बात
ऋतिक ने पिता के कैंसर से जूझने के बारे में साझा करते हुए कहा अब उन्हें ठीक होने के लिए ये लड़ाई लड़नी होगी। हमारे परिवार को उन जैसा लीडर मिला है ये सौभाग्य की बात है। मालूम हो इससे पहले कई सेलेब्स को कैंसर जैसी बीमारी से जूझना पड़ा है। इनमें इरफान खान, सोनाली बेंद्रे, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा, नफीसा और अब इस लिस्ट में राकेश रोशन भी शामिल हो गए हैं। मालूम हो कि सोनाली को पिछले साल अगस्त में पता चला था कि उन्हें कैंसर है और अब वो बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि उन्हें रूटीन चेकअप हर हफ्ते अभी भी कराना होगा।
अपनी इन फिल्मों में व्यस्त हैं बाप-बेटे
वहीं राकेश रोशन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'क्रिश' की अगली किस्त पर काम शुरु करने वाले हैं। फिल्म की हर किस्त की तरह ऋतिक इसके अगले पार्ट में भी सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगे। हालांकि ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग बायोपिक फिल्म 'सुपर30' की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हैं। मालूम हो ऋतिक की 'सुपर 30' इस महीने 25 जनवरी को कंगना की फिल्म 'मणीकर्णिका' के साथ रिलीज होगी।
'भारत' एक्ट्रेस दिशा पटानी ने ऋतिक से अपने इस रिलेशन का किया खुलासा, देखते रह गए टाइगर
ऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' के लिए किया शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, ये बॉलीवुड स्टार्स भी नहीं हैं पीछे
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk