कानपुर। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को हाउडी मोदी मेगा शो का आयोजन हो रहा है। पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। मेगा शो में करीब 50 हजार लोग शिरकत करेंगे। इसमें अमेरिका के सैकड़ों प्रमुख व्यापारी और नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
हाउडी मोदी शो शाम 8.30 बजे
ऐसे में भारत ही नहीं दुनिया भर की नजरें इस शो पर हैं। हाउडी मोदी 'हाउ डू यू डू?' से लिया गया है। शो भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 (स्थानीय समय सुबह 10 बजे) बजे से शुरू होगा। यह शो भारतीय व अमेरिका दोनो के ही टीवी चैनलों पर जगह दिखाया जाएगा। अमेरिका में हजारों और टेक्सास में सैकड़ों संस्थाएं इसका लाइव ब्रॉडकास्ट को तैयार है।
हाउडी मोदी यहां देखें लाइव
ह्यूस्टन से लाइव स्ट्रीम हाउडी मोदी प्रोग्राम को यूट्यूब https://youtu.be/v6QsAVZW96E पर देखा जा सकता है। इंग्लिश में https://youtu.be/3heofcSSmAA पर, स्पैनिश में https://youtu.be/QQGObCpt5rs पर और हिंदी में भी https://youtu.be/8999FMFWIqM यहां पर देख सकते हैं।
एजेंसी इनपुट सहित
International News inextlive from World News Desk