Camera flash :- मार्केट में उपलब्‍ध सभी स्‍मार्टफोन में कैमरा फीचर्स तो लगभग जरूरी हो गया है। शायद ही ऐसा कोई स्‍मार्टफोन हो, जिसमें कैमरा फीचर्स न हो। इसके साथ ही कुछ स्‍मार्टफोन ऐसे भी हैं, जिनमें कैमरा तो होता है लेकिन फ्लैश नहीं होता। हालांकि ऐसे हैंडसेट की संख्‍या बहुत कम ही है। ज्‍यादातर सभी बड़ी कंपनियां अपने स्‍मार्टफोन के कैमरे में फ्लैश फीचर प्रोवाइड कराती हैं। अब अगर इस फ्लैश लाइट को टॉर्च की जगह इस्‍तेमाल किया जाए, तो इसका दोगुना लाभ मिल जाएगा।



Flashlight widget :-
आमतौर पर सभी अच्‍छे स्‍मार्टफोन में flashlight widget पहले से इंस्‍टॉल्‍ड होता है। इसमें यूजर्स को सिर्फ असिस्‍टिव लाइट सेलेक्‍ट करने की आवश्‍कता होती है और फिर कैमरे के फ्लैश को टॉर्च की तर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अगर किसी डिवाइस में flashlight widget नहीं है, तो यूजर्स गूगल प्‍ले पर जाकर Tiny Flashlight + LED एप डाउनलोड कर सकते हैं। जोकि फ्री में उपलब्‍ध है। यहां आपको यह ध्‍यान रखना होगा कि, यह फीचर बैटरी ज्‍यादा कंज्‍यूम करता है। ऐसे में इसे सिर्फ आवश्‍कता पड़ने पर ही इस्‍तेमाल करें।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk